RSSB Clerk Recruitment: राजस्थान में 10 हजार+ पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास अभ्यर्थी के लिए सुनहरा मौका!

RSSB Clerk Recruitment
प्रतिरूप फोटो
Pixabay

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट के 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस सरकारी नौकरी के लिए 12वीं पास उम्मीदवार 15 जनवरी से 13 फरवरी के बीच ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए यह लेख बेहद काम का है। दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से क्लर्क जूनियर-II/जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह भर्ती उन लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो राजस्थान में क्लर्क जूनियर-II/जूनियर असिस्टेंट के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं। आपको बता दें कि, एप्लीकेशन विंडो 15 जनवरी से एक्टिव कर दी जाएगी। इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं उम्मीदवार 13 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस

आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। जनरल और अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपये, राजस्थान राज्य के एससी और एसटीदिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये निर्धारित की गई है।

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार कक्षा 12वीं उत्तीर्ण व इसके समकक्ष अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के पास '' स्तर का सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का ज्ञान होना चाहिए।

ऐसे करें अप्लाई

- कलर्क जूनियर-II/जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें।

- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर विजिट करें।

- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।

- अब लिंक पर क्लिक करने के बाद व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लें।

- फिर रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।

- आखिर में फॉर्म भरने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल लें। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़