Bihar Sarkari Naukri: स्वास्थ्य विभाग में Junior Resident के 1445 पदों पर मौका, जानें पूरी Details.

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने जूनियर रेजिडेंट के 1445 पदों पर सरकारी भर्ती निकाली है, जिसमें MBBS डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में चयन मेरिट लिस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा और चयनित उम्मीदवारों को ₹65,000 प्रति माह वेतन मिलेगा।
सरकारी की नौकरी पाने का हर किसी का सपना होता है। सरकारी नौकरी पाने के लिए युवा दिन-रात कर देते हैं। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिहार में निकली बंपर भर्ती। दरअसल, बिहार स्वास्थ्य विभाग ने जूनियर रेजिडेंट्स के 1445 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 7 फरवरी से 8 फरवरी तक फॉर्म को एडिट किया जा सकेगा। 11 फरवरी को काउंसिलिंग प्रोग्राम की लिस्ट जारी होगी।
हेल्थ एक्सपर्ट की ओर से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसमें सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जिसके लिए सभी उम्मीदवारों को 2250 रुपए फीस जमा करना होगी।
क्या योग्यता चाहिए?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री। इसके अलावा, भारतीय नागरिक होना चाहिए।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए जनरल उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा अधिकतम 37 साल होनी चाहिए। महिला (जनरल कैटेगरी) 40 साल होनी चाहिए। वहीं, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 40 साल होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त एससी/एसटी वाले उम्मीदवारों को आयु 42 साल होनी चाहिए। इसके साथ ही दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु की 10 साल की छूट है।
सैलरी और चयन प्रक्रिया
आपको बता दें कि, इस नौकरी की सैलरी 65000 रुपए प्रतिमाह है। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट और इंटरव्यूज के बेसिस पर है।
क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए?
- 10वीं का प्रमाण पत्र
- MBBS के सभी वर्षों की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
- आवेदकों का जाति प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र
- ईडब्ल्यूएस या दिव्यांगता (DQ) प्रमाण पत्र
- मेडिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर “Junior Resident Recruitment 2026” लिंक पर क्लिक करें।
- अगर आप नए यूजर होने पर रजिस्ट्रेशन करें और मांगे गए डिटेल्स भरें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
- अब जरुरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- फॉर्म सब्मिट करें। भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।
अन्य न्यूज़












