DSSSB Teacher Recruitment: Delhi Govt का बड़ा फैसला, DSSSB शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित, Age Limit पर होगी समीक्षा

DSSSB Teacher Recruitment
प्रतिरूप फोटो
Creative Common License

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए दिल्ली सरकार आयु सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है। जब तक इस मामले पर कोई फैसला नहीं हो जाता है, तब तक शिक्षक भर्ती के लिए एग्जाम नहीं कराए जाएंगे।

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए दिल्ली सरकार आयु सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है। जब तक इस मामले पर कोई फैसला नहीं हो जाता है, तब तक शिक्षक भर्ती के लिए एग्जाम नहीं कराए जाएंगे। बता दें कि बीते साल आप सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में PGT पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा को 36 साल से घटाकर 30 साल तक दिया था। सरकार के इस फैसले से हजारों गेस्ट शिक्षकों को नुकसान हो रहा था। वहीं आयु सीमा में बदलाव होने की वजह से कई कैंडिडेट्स एग्जाम देने से छूट रहे थे।

आयु सीमा में बदलाव होने के बाद से परीक्षार्थी आयु सीमा बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब दिल्ली सरकार ने इस पर ध्यान दिया है। शिक्षक भर्ती एग्जाम मार्च में होनी थी। वहीं शिक्षामंत्री आशीष सूद के मुताबिक दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के एग्जाम कराए जाने के आदेश को रोक दिया गया है। अब एग्जाम के लिए नई डेट तब जारी की जाएगी, जब आयु सीमा में बदलाव करके परीक्षार्थियों को राहत दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: ITI Vacancy 2026: यंग प्रोफेशनल्स को मिलेगी ₹60,000 सैलरी, 215 पदों के लिए फटाफट करें Apply

अब जब तक आयु सीमा में बदलाव को लेकर नया आदेश नहीं आ जाता है, तब तक परीक्षा नहीं होगी। वहीं शिक्षा मंत्री के मुताबिक परीक्षार्थियों के हित को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है। सरकार के इस फैसले से उन परीक्षार्थियों को मौका मिलेगा, जो आयु सीमा की वजह से एग्जाम देने से छूट रहे थे।

ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव के मुताबिक अगर आयु सीमा में बढ़ोत्तरी होगी, तो युवा और गेस्ट शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि लंबे समय से आयु सीमा घटाए जाने के लेकर विरोध किया जा रहा है। शिक्षक भर्ती की आयु सीमा 30, 32 और 36 से घटाकर 30 कर दी गई थी, जिस वजह से हजारों योग्य उम्मीदवार ओवर एज हो गए थे। वहीं पड़ोसी राज्यों में शिक्षक भर्ती की आयु सीमा 40 साल या इससे ज्यादा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़