BPT Course: बैचलर ऑफ फिजियोथैरिपी कोर्स कर करियर को दें नईं उड़ान, एम्स से लेकर स्पोर्ट्स लाइन में मिलेंगी बेहतर संभावनाएं

BPT Course
Creative Commons licenses

12वीं के बाद अपनी रुचि अनुसार छात्र बेल्थ केयर सेक्टर में अपना करियर बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको टॉप कॉलेज, एडमिशन और फीस आदि के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इस क़ॉलेज से यह कोर्स कर आप अपने करियर को नई ऊंचाई दे सकते हैं।

12वीं कक्षा के छात्र मेडिकल और पैरामेडिकल कोर्सेस के बारे में इंटरनेट से जानकारी हासिल करते हैं। छात्र हेल्थ केयर सेक्टर में अपनी रूचि और इच्छा के अनुसार करियर बनाने का सपना लेकर आते हैं। वहीं कोरोना महामारी के दौरान हेल्थ केयर सेक्टर में शामिल लोगों ने जिस तरह से दिन-रात लोगों के लिए काम किया और अपनी ड्यूटी की, उसे कोई भुला नहीं सकता है। सेवा के इसी भाव से और अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए कई छात्र मेडिकल व पैरामेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखते हैं।

आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको दिल्ली के टॉप पैरामेडिकल के कोर्स बैचलर ऑफ फिजियोथैरपी कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर छात्र फिजिकल थैरेपिस्ट या फिजियोथैरेपी बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं। इन टॉप संस्थानों से यह कोर्स पूरा करने के बाद छात्र किसी भी प्राइवेट और सरकारी अस्पताल या क्लीनिक आदि में नौकरी पा सकते हैं। इस क्षेत्र में शुरूआत में आप 3 से 4 लाख रुपये का वेतन प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: JPSC Recruitment 2023: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 2 मई है लास्ट डेट

क्या है बीपीटी

बीपीटी को बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी कहा जाता है। बता दें कि यह एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। इस कोर्स की अवधि 4 साल की होती है। यह कोर्स मानव संरचना से संबंधित जैसे पोस्ट फ्रैक्चर दर्द, मूवमेंट के लिए एक्सरसाइस और शारीरिक दर्दों से निजात दिलाने में सहायक होती है।

बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी के लिए योग्यता 

12वीं सांइस स्ट्रीम से पास होना अनिवार्य है।

पीसीबी के सब्जेक्ट पढ़ा होना अनिवार्य है।

अंग्रेजी का ज्ञान होना जरूरी है। 

इसके अलावा 12वीं में कम से कम 50% अंक होना चाहिए।

आरक्षित श्रेणी के छात्रों को 5% की छूट प्राप्त है।

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम आयु 17 साल होनी चाहिए।

प्रवेश परीक्षा 

इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना जरूरी है। कुछ संस्थानों में एडमिशन परीक्षा के आधार पर होता है तो वहीं कुछ संस्थान डायरेक्ट एडमिशन देते हैं। 

संस्थान

आईपीयू सीईटी 

वीईई 

बीसीईसीई 

एलपीयूएनईएसटी 

आईईएमजीई 

बीपीटी कॉलेज की लिस्ट 

वैसे तो भारत में 200 अधिक कॉलेज बीपीटी का कोर्स ऑफर करते हैं। इनमें से 80% कॉलेज प्राइवेट हैं। यहां हम आपको बेस्ट बीपीट कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां से आप यह कोर्स कर सकते हैं।

जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली - 135,000 रुपये फीस

केआर मंगलम यूनिवर्सिटी, गुड़गांव - 115,000 फीस

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू), नई दिल्ली - 93,100 रुपये

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जेएमआई), नई दिल्ली - 21,800 रुपये

एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा - 116,000 रुपये 

हमदर्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (एचआईएमएसआर), नई दिल्ली - 264,500 रुपये

पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस), रोहतक - 12,395 रुपये (प्रथम वर्ष फीस)

गुरुग्राम विश्वविद्यालय, गुड़गांव - 40,000 रुपये

गलगोटिया विश्वविद्यालय - 75,000 रुपये

डीपीएसआरयू - 56,000 रुपये

शारदा विश्वविद्यालय - 1.58 लाख रुपये

All the updates here:

अन्य न्यूज़