Indian Coast Guard: इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी कर करियर को दें नई उड़ान, मिलेगी बढ़िया सैलरी

Indian Coast Guard
Creative Commons licenses

भारतीय समुद्री सीमा और तटीय क्षेत्रों की सुरक्षा के साथ नौसेना की सहायता के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड जिम्मेदार होता है। हर साल इंडियन कोस्ट गार्ड विभिन्न पदों पर भर्तियां करता है। भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना जरूरी होता है।

नौकरी के इच्छुक युवाओं के पास इंडियन कोस्ट गार्ड में कॅरियर बनाने का अच्छा ऑप्शन है। इंडियन कोस्ट गार्ड में कॅरियर बनाने में आप समुद्री सुरक्षा, नौसेना सहायता और इमरजेंसी रिस्पांस में नौकरी कर सकते हैं। बता दें कि यह एक भारतीय सिक्योरिटी फोर्स है। भारतीय समुद्री सीमा और तटीय क्षेत्रों की सुरक्षा के साथ नौसेना की सहायता के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड जिम्मेदार होता है। इसकी स्थापना दिसंबर 1977 में हुई थी। इंडियन कोस्ट गार्ड भारतीय सैन्य और नौसेना के साथ समुद्री सुरक्षा कार्य में योगदान करती है।

विभिन्न पदों पर भर्तियां 

हर साल इंडियन कोस्ट गार्ड विभिन्न पदों पर भर्तियां करता है। कोस्ट गार्ड में सेलर के पद पर एंट्री के लिए 18 से 22 साल की उम्र होनी चाहिए। वहीं इसमें सबसे बड़ी पोस्ट डायरेक्टर जनरल की होती है। डायरेक्टर जनरल 3 स्टार रैंक का ऑफिसर के पद पर होता है। इसके अलावा इसमें कमांडेंट, असिस्टेंट कमांडेंट और इंजीनियर जैसे पद भी शामिल होते हैं। इंडियन कोस्ट गार्ड सेलर पदों के लिए भर्तियां जारी करता है। ऐसे में योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट join Indiancoastguard.cdac.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: HURL Recruitment 2024: लाखों में पाना चाहते हैं सैलरी तो फटाफट HURL में करें आवेदन, 20 मई है लास्ट डेट

योग्यता

बता दें कि कोस्ट गार्ड में भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना जरूरी होता है। इसमें फिजिकल, मेंटल एबिलिटीज, आयु सीमा, शिक्षा का स्तर और अन्य क्राइटेरिया को पास करना होता है।

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

कोस्ट गार्ड की नौकरी के लिए आपको आवेदन करना होता है। कई बार आवेदन ऑनलाइन को कभी ऑफलाइन होता है। आवेदन करने के लिए मांगी गई जरूरी जानकारी के साथ डॉक्यूमेंट्स अप्लाई करें। 

ध्यान रखें ये बातें

इंडियन कोस्ट गार्ड या अन्य किसी भी पोस्ट के लिए अप्लाई करने से पहले जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ें। साथ ही प्रोसेस के अनुसार लिखित परीक्षा, फिजिकल वेरिफिकेशन, इंटरव्यू या मेडिकल टेस्ट के लिए तैयार रहना चाहिए। वहीं कोस्ट गार्ड में नौकरी करने के लिए साहस और जिम्मेदारी का काम होता है। इसमें नौकरी करने के दौरान समुद्री सुरक्षा, जीवन बचाव और तटीय सुरक्षा में आपको योगदान का अवसर मिलता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़