BSNL में सरकारी नौकरी का शानदार मौका! फ्रेशर्स के लिए 120 पदों पर बंपर भर्ती, तुरंत करें आवेदन

government job in BSNL
Pixabay

यह सरकारी नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। BSNL ने सीनियर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के कुल 120 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार B.E/B.Tech (टेलीकॉम) या CA/CMA (फाइनेंस) डिग्री के साथ 21-30 वर्ष की आयु सीमा में bsnl.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जहां चयन लिखित परीक्षा पर आधारित होगा और सैलरी ₹24,900-₹50,500 प्रतिमाह होगी।

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों उम्मीदवारों के लिए यह खबर बेहद काम की हो सकती है। हालिए में भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती की सबसे खास बात यही है कि आवेदन के लिए कोई भी एक्सीपिरियंस नहीं मांगा गया है। इस वैकेंसी के लिए फ्रेशर्स भी फॉर्म भर सकते हैं। इच्छुक कैंडीडेट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट bsnl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

भर्ती का विवरण

 पद का नाम  पदों की संख्या
 सीनियर एग्जीक्टिव ट्रेनी- टेलीकॉम स्ट्रीम  95
 सीनियर एग्जीक्टिव ट्रेनी (DR) फाइनेंस स्ट्रीम        25

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और उम्र की सीमा

इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ बी.ई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, सीनियर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के लिए चार्टेज अकाउंट (CA) या कोस्ट एंड मैनजमेंट अकाउंटेंसी (CMA) की डिग्री होनी जरुरी है। इसलिए फ्रेशर भी अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कैंडीडेट की न्यूनतम एज 21 साल से लेकर अधिकत्तम आयु 30 साल होना जरुरी है।

चयन प्रक्रिया और सैलरी

 इस भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस रिटन एग्जाम के बेसिस पर होगा। वहीं, सैलरी 24,900-50,500 रुपए प्रति माह होगी और इसके साथ ही अन्य अलाउंस का लाभ भी प्राप्त होंगे।

 

कैसे करें आवेदन

 - सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट bsnl.co.in पर जाएं।

  - इसके बाद अपाके सामने एक नया पेज ओपन होगा।

  - फिर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।

  - अब आपको इसका Login ID & Password मिलेगा। 

  - अब आप लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़