स्टूडेंट ऐसे करें बोर्ड एग्जाम की तैयारी, जानिए कुछ टिप्स

हर स्टूडेंट की लाइफ में बोर्ड एग्जाम बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखता है। चूंकि बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट उसके आने वाले भविष्य में बहुत बड़ा किरदार निभाते हैं, इसलिए इसकी तैयारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण होती है। निश्चित रूप से यह वही रिजल्ट होते हैं जो हर स्टूडेंट के आगे का रास्ता तय करते हैं।
मुश्किल यह है कि बोर्ड एग्जाम का हौव्वा कुछ इस तरीके का होता है कि सभी स्टूडेंट चाहे वह पढ़ने में ब्रिलियंट हों, चाहे नॉर्मल हों, चाहे पढ़ाई में कमजोर हों, घबरा से जाते हैं और नर्वस हो जाते हैं।
ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी सहायता से आप अपने बोर्ड एग्जाम की तैयारी बड़े आसानी से कर लेंगे और आपको इसके लिए नर्वस होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें: परीक्षा के दौरान एग्जाम स्ट्रेस को कुछ इस तरह करें दूर
पहले से रहें तैयार
जैसा कि सभी जानते हैं कि फरवरी के आसपास बोर्ड एग्जाम होने ही होते हैं। ऐसे में आपको बोर्ड एग्जाम की तैयारी पहले से करने की जरुरत है। वहीं अगर आप अपनी तैयारी को अंत के दिनों के लिए टाल देते हैं तो निःसंदेह यह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। वहीं अगर आप दिसंबर तक अपने पूरे सिलेबस को तैयार कर चुके हैं तो आपके पास रिवीजन करने के लिए पर्याप्त समय है और आप यह आसानी से समझ पाएंगे कि आप कहां कमजोर पड़ रहे हैं। आप अपने कमजोर विषय के लिए एक्स्ट्रा समय भी निकाल पाएंगे।
टाइम टेबल का करें प्रयोग
हर स्टूडेंट की लाइफ में टाइम टेबल के साथ पढ़ाई बहुत महत्व रखता है। इससे आप जान पाते हैं कि आपको 'ख़ास व निश्चित समय' में पढ़ाई करनी है और दूसरा कार्य नहीं करना है। इससे एक और फायदा यह होता है कि बोर्ड के एग्जाम के दिनों में आपको एक्स्ट्रा समय नहीं देना होता है अपनी पढ़ाई के लिए। अतः आप अपने टाइम के हिसाब से पढ़ाई करने से आसानी से अपने कोर्स को कंप्लीट कर पाते हैं। एक चीज़ और ध्यान देने वाली यह है कि आप सही टाइम टेबल बनाएं और उसका सख्ती से पालन भी करें।
ऐसा न हो कि आपने 15 घंटे और 18 घंटे का टाइम टेबल बना लिया है और उसे कभी भी फॉलो नहीं कर पा रहे हैं। अगर आप लगातार पढ़ाई करते हैं तो आप के लिए 7 से 8 घंटे का टाइम टेबल पर्याप्त है।
रिवीजन पर रखें फोकस
कई बार ऐसा होता है कि सिलेबस कंप्लीट करने के चक्कर में बच्चे लगातार पढ़ते जाते हैं और पीछे की चीजें भूल जाते हैं। इसलिए समय-समय पर आप अपनी पढ़ी हुई चीजों का रिवीजन जरूर करें। इससे आप पीछे की सिलेबस की चीजें भूल नहीं पाएंगे और कम मेहनत में ही लगातार अपने सिलेबस पर पकड़ बनाए रख पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: ऐसे करें जॉब इंटरव्यू की तैयारी, तुरंत मिलेगी जॉब
लिख कर करें याद
कई बार ऐसा होता है कि हम प्रश्न याद तो कर लेते हैं लेकिन जब उन्हें लिखने लगते हैं तो हम समझ नहीं पाते हैं कि कहां से शुरुआत करें? ऐसे में जब भी आप प्रश्नों को याद करें तो उसके बाद लिखकर जरूर दोहराएं। इससे आसानी से याद किए हुए प्रश्नों को लिख पाएंगे और साथ के साथ आपकी हैंडराइटिंग भी दुरुस्त रहेगी। इससे एक और फायदा यह होगा कि मात्रा की अशुद्धि पर भी आपका पूरा ध्यान जाएगा और इससे आपके मार्क्स नहीं कटेंगे।
पुराने प्रश्नपत्रों का लें सहारा
अगर आप अपने सिलेबस की तैयारी कर चुके हैं तो पिछले साल या उससे पिछले साल के पुराने प्रश्न पत्रों की सहायता से प्रैक्टिस करें। कई बार टेक्स्टबुक में चीजें समझने के लिहाज से दी गई रहती हैं, लेकिन अगर आप पुराने प्रश्न पत्र के माध्यम से अपनी तैयारी करते हैं तो आप बहुत हद तक चीजों को सही से समझ पाएंगे और एक मोटा मोटा आईडिया भी आपको लग जाएगा कि कितने समय में इस प्रश्नपत्र को हल कर पा रहे हैं। इससे आपका परीक्षा हाल में टाइम मैनेजमेंट भी दुरुस्त होगा।
नोट्स की मदद लें
अगर आप अपनी परीक्षा की तैयारी में नोट्स का सहारा लेते हैं तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। चूंकि नोट्स तैयार करते समय आपको बहुत हद तक चीजें याद हो जाती हैं। ऐसे में अगर आपके पास नोट्स कम्प्लीट नहीं है तो आप मार्केट से क्वेश्चन-आंसर बैंक ले कर अपनी तैयारी पूरी कर सकते हैं।
सेहत का रखें ख्याल
परीक्षा के दिनों में सबसे जरुरी है कि आप स्वस्थ रहें और बीमार नहीं पड़ें। चूंकि आपके स्वास्थ्य का सीधा असर आपकी पढ़ाई पर पड़ता है। इसके साथ ही आप भरपूर नींद लें ताकि पढ़ाई के समय नींद ना आये। आपको अपने भोजन में पौष्टिक चीजों को शामिल करना चाहिए और गरिष्ठ भोजन से परहेज करना चाहिए।
अपने आप को मोटिवेट करें
अपने दिमाग में कभी भी बोर्ड एग्जाम को हावी ना होने दें, बल्कि इसे एक रूटीन एग्जाम की तरह लें। जिस प्रकार आप क्लास टेस्ट के लिए तैयारियां करते हैं, ठीक उसी प्रकार बोर्ड एग्जाम की तैयारी भी करें। याद रखें, दुनिया में कोई ऐसी चीज़ नहीं है, जिसे मेहनत से हासिल नहीं किया जा सके।
अगर आप इन सभी बिंदुओं पर ध्यान देते हैं तो निःसंदेह आप अपने बोर्ड परीक्षा में सफल होंगे।
- मिथिलेश कुमार सिंह
अन्य न्यूज़