Allahabad HC Recruitment: इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिसर्च एसोसिएट के 31 पदों पर भर्ती, इस डेट को होगा टेस्ट

Allahabad HC Recruitment
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

इलाहाबाद उच्च न्यायालय सत्र 2024-25 के लिए रिसर्च एसोसिएट्स के पदों पर भर्ती के लिए 28 सितंबर 2024 को स्क्रीनिंग टेस्ट और साक्षात्कार होना है। रिसर्च एसोसिएट्स के 31 पदों पर भर्ती होनी है।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय सत्र 2024-25 के लिए रिसर्च एसोसिएट्स के पदों पर भर्ती शुरू हो गई है। बता दें कि 22 अगस्त 2024 को आवेदन विंडो बंद हो गया है। ऐसे में पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं 28 सितंबर 2024 को स्क्रीनिंग टेस्ट और साक्षात्कार होना है। रिसर्च एसोसिएट्स के 31 पदों पर भर्ती होनी है।

क्वालिफिकेशन

रिसर्च एसोसिएट्स पदों पर आवेदन करने वाले 01 जुलाई 2024 तक 21 से 26 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा छात्र ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी लॉ कॉलेज या विश्वविद्यालय से कानून में 3/5 साल स्नातक डिग्री होना अनिवार्य होना चाहिए। वहीं जो अभ्यर्थी LLB के आखिरी वर्ष में उपस्थित होंगे, वह भी इन पदों के लिए पात्र हैं।

फीस

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिसर्च एसोसिएट्स पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फीस 300 रुपए है। उम्मीदवार डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग आदि से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले अभ्यर्ती ऑफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in. पर जाएं।

फिर होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं।

इसके बाद रिसर्च एसोसिएट्स की नियुक्ति के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रोसेस के साथ आगे बढ़ें।

ध्यान से फॉर्म भरें और फीस का भुगतान कर फॉर्म सबमिट कर दें।

भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लेकर रखें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़