Govt Teaching Jobs 2025: राजस्थान में स्कूल लेक्चरर की निकली बंपर भर्तियां, 14 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन

राजस्थान में स्कूल लेक्चरर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इन पदों पर 14 अगस्त से आवेदन शुरू होंगे और आवेदन की लास्ट डेट 12 सितंबर 2025 है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या फिर डिप्लोमा होना चाहिए।
पद की डिटेल्स
प्रध्यापक एंव कोच स्कूल शिक्षा भर्ती 2025 - 3225
इसे भी पढ़ें: HPCL Vacancy 2025: राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड ने तमाम पदों पर निकाली भर्ती, 10 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
क्वालिफिकेशन
इस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या फिर डिप्लोमा अनिवार्य है। वहीं हिंदी में देवनागरी लिपि और राजस्थान संस्कृति की जानकारी भी होना चाहिए। वहीं आखिरी साल की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कैंडिडेट भी इन पदों पर आवेदन कर सकता है। लेकिन इन युवाओं को आयोग के समक्ष परीक्षा से पहले शैक्षणिक अर्हता का सबूत देना होगा।
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा भी नियमों के अनुसार होना चाहिए। न्यूनतम आयु 1 जनवरी 2026 को 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
एप्लीकेशन फीस- सामान्य/ओबीसी वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये और ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस 400 रुपये देना होगा। वहीं एससी/एसटी/दिव्यांग 400 रुपये एप्लिकेशन फीस लगेगी।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा, पर्सनल इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट
सैलरी- लेवल 12
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले होमपेज पर Apply Online के सेक्शन में जाएं।
फिर न्यू रजिस्ट्रेशन पर जातक मांगी गई डिटेल्स भरें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड जनरेट करें।
अब इसी वेबसाइट पर दोबारा लॉग इन करें।
फिर मांगी गई सभी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फॉर्म का फाइनल प्रीव्यू देखकर आवेदन शुल्क सबमिट कर दें।
भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।
अन्य न्यूज़











