Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर समेत अन्य पदों पर बंपर भर्ती, हर महीने लाखों की सैलरी; आज ही करें आवेदन!

Government jobs
Pixabay

सरकारी नौकरी चाहत रखने वालों के लिए यह खबर बेहद काम की होती है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इन पदों की भर्ती के लिए क्या शैक्षिणक योग्यता है चाहिए।

खुशखबरी सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए। बैंक में नौकरी करने का सपना आप भी देखते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर समेत 50 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक कैंडीडेट जल्द ही आवेदन करें। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankapps.bankofbaroda.co.in पर जाकर आवेदन कर सकता है। आइए आपको इसका पूरा प्रोसेस बताते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन/ डिप्लोमा फाइनेंस में स्पशलाइजेशन या फाइनेंस के समरुप होना चाहिए या फिर CA/CMA/CS/CFA की डिग्री। इसी के साथ ही संबंधित क्षेत्र में लगभग 3 से 8 साल तक का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए कैंडीडेट की उम्र न्यूनतम 25 साल होनी चाहिए और अधिकतम 42 साल होना जरुरी है। इसके अलावा, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी। 

सैलरी कितनी होगी

- MMG/S-II - 64,820 - 93,960

- MMG/S-III - 85,920 - 1,05,280

- SMG/S-IV - 1,02,300 - 1,20,940

चयन प्रक्रिया 

इस भर्ती के लिए सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से होगा। साइकोमेट्रिक परीक्षा होगी, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जा सकता है।

आवेदन फीस

- जनरल/OBC/EWS : 850 रुपए

- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम/डीईएसएम/ महिला : 175 रुपये

कैसे करें आवेदन

- सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट  bankapps.bankofbaroda.co.in पर जाएं।

- इसके बाद करियर सेक्शन में  वेब पेज फिर  Current Opportunities सेक्शन में जाएं।

- अब आप Recruitment of Human Resource on Regular Basis for Corporate & Institutional Credit Department विज्ञापन के नीचे Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।

- इसके बाद आप पोजीशन को सेलेक्ट करते और रजिस्ट्रर सेक्शन में सारी डिटेल्स भर दें।

- रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।

- फीस का भुगतान करें।

- अब आप फॉर्म को सब्मिट करें और इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़