Uttarakhand Upper PCS 2025: 18 जून को जारी होगा UKPSC अपर पीसीएस एडमिट कार्ड, दो सत्र में होगी परीक्षा

Uttarakhand Upper PCS 2025
Creative Commons licenses/Pix4free

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/उच्च अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। आज यानी की 18 जून 2025 को आयोग यूकेपीएससी अपर पीसीएस एडमिट कार्ड जारी करेगा।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/उच्च अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। आज यानी की 18 जून 2025 को आयोग यूकेपीएससी अपर पीसीएस एडमिट कार्ड जारी करेगा। ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वह ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवारों को यूकेपीएससी अपर पीसीएस एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

सबसे पहले यूकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं

अब होमपेज Uttarakhand Combined State Civil/Upper Subordinate Services Exam 2025 Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।

फिर अपने क्रेडेंशियल का प्रयोग करके लॉग इन करें।

वहीं भविष्य के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करके रखें।

इसे भी पढ़ें: Agniveer Admit Card 2025: इंडियन आर्मी अग्निवीर एग्जाम के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

दो सत्र में होगा एग्जाम

बता दें कि UKPSC अपर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 29 जून 2025 को आयोजित करवाई जाएगी। उत्तराखंड के 13 जिलों के 24 शहरों में विभिन्न केंद्रों पर यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहले सत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सामान्य अध्ययन का पेपर होगा। वहीं दूसरे सत्र में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक सामान्य योग्यता की परीक्षा होगी। 

UKPSC अपर पीसीएस एग्जाम 2025 के माध्यम से 24 विभागों में 123 पदों को भरा जाएगा। यह भर्तियां फाइनेंस ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी रजिस्टार, डिप्टी कलेक्टर, एसपी, असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिशनर, वर्क्स ऑफिसर, असिस्टेंट कमिशनर, स्टेट टैक्स कमिशनर, डिप्टी एजुकेशन ऑफिसर और डिस्टिक्ट सोशल वेलफेयर ऑफिसर शामिल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़