UPSC CMS 2023: UPSC ने मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए इतने पदों पर जारी किया नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ा मौका सामने आया है। बता दें कि UPSC ने 1200 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन मांगा है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग यानी की UPSC द्वारा चिकित्सा सेवा परीक्षा या सीएमएस 2023 के लिए 19 अप्रैल को ऑफिशियल अधिसूचना जारी कर दी गई है। UPSC आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ऑफिशियल अधिसूचना जारी की गई है। UPSC परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक UPSC-CMS 2023 परीक्षा आगामी 16 जुलाई को आयोजित होगी। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा वार्षिक कैलेंडर में अधिसूचना और एग्जाम डेट पहले ही जारी कर दी गई थी। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट
upsconline.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
एग्जाम पैटर्न
इस एग्जाम के दो भाग होंगे। पहला भाग 500 अंको की लिखित परीक्षा है। कैंडिडेट को दो पेपरों में यह एग्जाम देना होगा। हर पेपर में अधिकतम 250 अंक होंगे। दोनों पेपरों को करने की समयावधि दो घंटे की होगी। वहीं दूसरे भाग में 100 अंको का पर्सनालिटी टेस्ट होगा। जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हो जाएंगे, वह पर्सनालिटी टेस्ट दे सकेंगे। ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन का गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
कैंडिडेट को आवेदन के लिए एप्लीकेशन फीस 200 रुपये है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों और महिलाओं को कई फीस नहीं देनी है।
वैकेंसी
सेंट्रल हेल्थ सर्विस के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर सब-कैडर में मेडिकल ऑफिसर ग्रेड- 584 पद
रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी- 300 पद
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर- 1 पद
दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड- II: 376 पद
टोटल पद- 1261
आयु सीमा
इस एग्जाम के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 अगस्त, 2023 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर्स, सब-कैडर में मेडिकल ऑफिसर ग्रेड के लिए कट-ऑफ डेट पर अधिकतम आयु सीमा 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु में निर्धारित नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट प्रदान की जाएगी।
क्वालिफिकेशन
इस परीक्षा में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को फाइनल एमबीबीएस के लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षा में पास होना आवश्यक है।
जानिए कैसे करें आवेदन
सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर UPSC-CMS परीक्षा 2023 की लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज ओपन होगा, यहां पर आपको आवेदन करने के लिए सीधे लिंक की जांच कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन पत्र भरें और फीस सबमिट करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद फॉर्म को पीडीएफ में डाउनलोड कर लें।
अन्य न्यूज़