बेहतर कॅरियर चाहते हैं तो करें इंटरनेशनल इंटर्नशिप, जानें क्या है इसके फायदे

international internship
unsplash

आज के समय में कई विदेशी कंपनियां आपको नौकरी से पहले मुफ्त में इंटर्नशिप का मौका देती हैं। अधिकतर छात्र विदेश में पढ़ाई के दौरान इंटर्नशिप भी करते हैं। इससे नई चीजें सीखने के साथ साथ आय बढ़ाने के अवसर भी मिलते हैं। दुनिया के विभिन्न संगठनों द्वारा इंटरनेशनल इंटर्नशिप प्रोग्राम चलाए जाते हैं

हर व्यक्ति एक अच्छी और प्रतिष्ठित नौकरी करना चाहता है। कई लोगों का सपना होता है कि विदेश में नौकरी करें। आज के समय में कई विदेशी कंपनियां आपको नौकरी से पहले मुफ्त में इंटर्नशिप का मौका देती हैं। अधिकतर छात्र विदेश में पढ़ाई के दौरान इंटर्नशिप भी करते हैं। इससे नई चीजें सीखने के साथ साथ आय बढ़ाने के अवसर भी मिलते हैं। दुनिया के विभिन्न संगठनों द्वारा इंटरनेशनल इंटर्नशिप प्रोग्राम चलाए जाते हैं। इसका उद्देश्य इच्छुक और योग्य छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करना है।

इसे भी पढ़ें: IAS-IPS बनने के लिए कितनी देर पढ़ना जरूरी? जानें एग्जाम क्लियर करने की महत्वपूर्ण टिप्स

विदेश में इंटर्नशिप करने के फायदे 

विदेश में इंटर्नशिप करने के कई फायदे हैं। इसलिए आपको अपने अध्ययन क्षेत्र में स्किल्स और अनुभव प्राप्त करने का मौका मिलता है। विदेश में इंटर्नशिप के दौरान आपको अनुभवी लोगों से मिलने का अवसर मिलता है। इससे आपकी स्किल्स बढ़ने के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है। ऐसे में आप खुद को एक कुशल पेशेवर के रूप में तैयार कर पाते हैं।

इसे भी पढ़ें: एचआर इंटरव्यू के दौरान जरूर पूछे जाते हैं ये कॉमन सवाल, सही जवाब से करें नौकरी पक्की

नेटवर्क बढ़ाने का अवसर 

इंटरनेशनल इंटर्नशिप इस दौरान आपको अपना नेटवर्क बढ़ाने का मौका मिलता है। इससे आपको अपनी फील्ड के एक्सपर्ट्स के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है। इससे आप आगे चलकर एक अच्छी जॉब पा सकते हैं।


अच्छी जॉब की संभावनाएं 

वर्तमान समय में यूएसए, यूके, कनाडा, सिंगापुर, फ्रांस, यूएई जैसे कई देश छात्रों को इंटर्नशिप करने का मौका देते हैं। यह देश हर साल  दूसरे देश के छात्रों को अपने आप समर इंटर्नशिप, लाइव प्रोजेक्ट और वर्चुअल इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान करते हैं। इन इंटर्नशिप को करने के बाद छात्रों को अच्छी जॉब मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

- प्रिया मिश्रा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़