अपने गुरु युवराज सिंह के साथ भांगड़ा करते नजर आए अभिषेक शर्मा, बहन की शगुन सेरेमनी में मचाया धमाल- Video

Yuvraj Singh and Abhishek Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 2 2025 12:50PM

अभिषेक शर्मा की बहन कोमल की शादी हो रही है। इस दौरान वह शगुन सेरेमनी में भांगड़ा करते दिखे। वहीं अभिषेक शर्मा की बहन की शादी पिछले काफी समय से चर्चा में है। परिवार ने तारीख का खुलासा नहीं किया था लेकिन एशिया कप के बाद शगुन समारोह हुआ।

एशिया कप 2025 में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले अभिषेक शर्मा की बहन कोमल की शादी हो रही है। इस दौरान वह शगुन सेरेमनी में भांगड़ा करते दिखे। वहीं अभिषेक शर्मा की बहन की शादी पिछले काफी समय से चर्चा में है। परिवार ने तारीख का खुलासा नहीं किया था लेकिन एशिया कप के बाद शगुन समारोह हुआ।

भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीती। अभिषेक शर्मा का बेहतरीन प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में देखने को मिला। इसके बाद अब वह अपनी डॉक्टर बहन की शादी में शामिल होने पहुंचे हैं। इसी साल कोमल शर्मा की सगाई लविश ओबेरॉय से हुई थी।  

हालांकि, एशिया कप के कारण सभी रस्में स्थगित कर दी गईं और शगुन की रस्में 30 सितंबर को हुई। अभिषेक अपने जीजा के साथ भांगड़ा करते नजर आए और बहन कोमल ने भी पूरे जोश के साथ डांस किया और लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी, जबकि अभिषेक और उनके काले रंग के परिधान में साथ-साथ नजर आए। 

वहीं इस फंक्शन में अभिषेक शर्मा के गुरु और पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह भी शामिल हुए। जहां युवराज और अभिषेक दोनों भांगड़ा करते दिखे। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़