ICC T20 Rankings में छाए अभिषेक शर्मा, एक झटके में मलान और विराट को पछाड़ा

Abhishek Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 1 2025 2:16PM

अब आईसीसी टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है। एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे अभिषेक शर्मा काफी समय से टी20 क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज बने हुए थे और अब एक नया कीर्तिमान उन्होंने स्थापित किया है। अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

अभिषेक शर्मा ने अब आईसीसी टी20 रैंकिंग में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है। एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे अभिषेक शर्मा काफी समय से टी20 क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज बने हुए थे और अब एक नया कीर्तिमान उन्होंने स्थापित किया है। अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने एक झटके में विराट कोहली जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अब सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 912 पॉइंट्स शीर्ष पर रहते हुए हासिल किए थे। विराट कोहली को चौथे नंबर पर खिसकना पड़ा है, जिन्होंने 909 पॉइंट्स आईसीसी टी20 रैंकिंग में हासिल किए थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच 904 पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का नाम लिस्ट में छठे नंबर पर है, जो 900 पॉइंट्स तक पहुंच पाए थे। 

टी20 एशिया कप के अब तक तीन सीजन खेले जा चुके हैं, लेकिन कोई भी बल्लेबाज 300 रन नहीं बना सका था। हालांकि, 2025 के सीजन में अभिषेक शर्मा ने इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया। 7 मैचों में अभिषेक शर्मा ने 314 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 200 का था। एक दो मैच में तो इतना ज्यादा स्ट्राइक रेट देखने को मिल जाता है। लेकिन किसी टूर्नामेंट में ये पहली बार था जब किसी ने इतनी तेज गति से टीमके लिए रन बनाए।            

All the updates here:

अन्य न्यूज़