आईसीसी टी20 रैंकिंग में Abhishek Sharma का कमाल, वरुण चक्रवर्ती के पीछे पड़ा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी

Abhishek Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 24 2025 5:18PM

अभिषेक शर्मा का आईसीसी टी20 रैंकिंग में धमाल जारी है। एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ 38 और पाकिस्तान के खिलाफ 74 रनों की पारी खेलने के बाद उनकी रेंटिंग में 23 अंक का इजाफा हुआ है। जिससे उनकी आईसीसी टी20 रैंकिंग में रेटिंग 907 हो गई है। अभिषेक शर्मा 900 रेटिंग का जादुई आंकड़ा पार करने वाले तीसरे भारतीय बने हैं।

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का आईसीसी टी20 रैंकिंग में धमाल जारी है। एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ 38 और पाकिस्तान के खिलाफ 74 रनों की पारी खेलने के बाद उनकी रेंटिंग में 23 अंक का इजाफा हुआ है। जिससे उनकी आईसीसी टी20 रैंकिंग में रेटिंग 907 हो गई है। अभिषेक शर्मा 900 रेटिंग का जादुई आंकड़ा पार करने वाले तीसरे भारतीय बने हैं। वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती तो ऑलराउंड्स में हार्दिक पंड्या टॉप पर बने हुए हैं।      

टी20 में हाईएस्ट रेटिंग पॉइंट्स 

919- डेविड मलान

912- सूर्यकुमार

909- विराट कोहली

907- अभिषेक शर्मा*

904- एरॉन फिंच

900- बाबर आजम

894- डेविड वार्नर

886- केविन पीटरसन

885- ट्रैविस हेड

भारतीय बल्लेबाजों में अभिषेक शर्मा के अलावा तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को 1-1 पायदान का फायदा हुआ है। तिलक तीसरे तो सूर्या छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। 

वहीं, पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान 31 पायदान की छलांग लगाकार 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हुसैन तलत, जिन्होंने एक सधी हुई पारी के साथ पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ जीत दिलाई, पुरुषों की टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 1474 पायदान की लंबी छलांग लगाकर संयुक्त 234वें स्थान पर पहुंच गए। 

पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अमहद ने गेंदबाजों की रैंकिंग में तगड़ी छलांग लगाई है। वह 12 पायदानों की लंबी छलांग लगाकर सीधा चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। आईसीसी टी20 रैंकिंग में उनकी रेटिंग 703 की है और वह आगामी समय में नंबर- 1 पर बैठे वरुण चक्रवर्ती के लिए खतरा बन सकते हैं। चक्रवर्ती 747 की रेंटिंग के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं। 

वहीं वानिंदु हसरंगा एक पायदान ऊपर छठे तो, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान 6 पायदान की छलांग लगाकर 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान की भी एंट्री टॉप-10 में हुई है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़