एशिया कप के बाद ठप्प पड़ा अभिषेक शर्मा का बल्ला, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल्डन डक का हुए शिकार

Abhishek Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 3 2025 4:20PM

अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप साबित हो गए। दरअसल, अभिषेक का काम गेंद को उड़ाना और गेंदबाजों की लय बिगाड़ना है। लेकिन एशिया कप के बाद शुक्रवार को वह पहली बार मैदान पर उतरे और फेल हो गए।

एशिया कप में अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान करने वाले अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप साबित हो गए। दरअसल, अभिषेक का काम गेंद को उड़ाना और गेंदबाजों की लय बिगाड़ना है। लेकिन एशिया कप के बाद शुक्रवार को वह पहली बार मैदान पर उतरे और फेल हो गए। 

ये युवा बल्लेबाज सिर्फ फेल ही नहीं हुआ बल्कि गोल्डन डक भी हो गया। गोल्डन डक यानी पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो जाना। कानपुर में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में अभिषेक उतरे और निराश होकर चले गए। 

अभिषेक ने अपने पंजाब के साथी प्रभसिमरन सिंह के साथ ओपनिंग की। पहला ओवर पूरा प्रभसिमरन ने खेला। दूसरे ओवर में अभिषेक पर स्ट्राइक आई। गेंदबाजी करने आए जैक एडवर्ड्स। उनकी पहली ही गेंद पर अभिषेक अपना विकेट गंवा बैठे। विल सदरलैंड ने उनका कैच लपका। आमतौर पर अभिषेक के खाते में दहाई का आंकड़ा होता है वो भी कम गेंदों में लेकिन यहां उनके आंकडे थे एक गेंद और जीरो रन। 

वहीं सिर्फ अभिषेक ही नहीं बल्कि कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस मैच में फेल दिखे। उनके बल्ले से सिर्फ आठ रन निकले। उनको भी एडवर्ड्स ने बोल्ड किया। प्रभसिमरन को तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर सदरलैंड ने आउट कर दिया था। उन्होंने 10 गेंदों पर एक रन बनाए। टीम का स्कोर 17 रनों पर तीन विकेट था और इसके बाद तिलक वर्मा ने रियान पराग के साथ मिलकर पारी को संभालते हुए स्कोर 100 के पार पहुंचाया।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़