WCL 2025: IND vs PAK मैच रद्द होने के बाद अजय देवगन और शाहिद अफरीदी की हुई मुलाकात! जानें क्या है तस्वीर का सच

Ajay Devgan and Shahid Afridi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 21 2025 5:30PM

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ जहर उगला। अफरीदी ने कहा कि हम यहां क्रिकेट खेलने आए हैं मैं यही कहता हूं कि क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना चाहिए। इसे आगे बढ़ना चाहिए। प्लेयर्स को एक अच्छा एम्बेसडर होना चाहिए न कि अपने देश को शर्मिंदा करने वाले इंसान। भारत को अगर नहीं खेलना था तो उन्हें पहले ही मना कर देना चाहिए था।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सीजन इंग्लैंड में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के तीसरे मैच में भारतीय टीम की टक्कर पाकिस्तान से होनी थी। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों ने इस मुकाबले को खेलने से मना कर दिया। ऐसे में आयोजकों ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया। हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, शिखर धवन और अन्य खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था।

मुकाबला रद्द होने के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ जहर उगला। अफरीदी ने कहा कि हम यहां क्रिकेट खेलने आए हैं मैं यही कहता हूं कि क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना चाहिए। इसे आगे बढ़ना चाहिए। प्लेयर्स को एक अच्छा एम्बेसडर होना चाहिए न कि अपने देश को शर्मिंदा करने वाले इंसान। भारत को अगर नहीं खेलना था तो उन्हें पहले ही मना कर देना चाहिए था।

इन सब के बीच बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और शाहिद अफरीदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अफरीदी के साथ अजय की तस्वीर ने खूब सुर्खियों बटोर रही। फैंस अफरीदी से मुलाकात पर अजय की आलोचना कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच पहलगाम हमले के बाद से तनाव बढ़ गया है। इस हमले में 22 मसूमों की जान चली गई थी।

वहीं बता दें कि, अजय और शाहिद अफरीदी की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह असल में WCL के पिछले सीजन की है। अजय बर्मिंघम के एजबेस्टन में WCL 2024 का फाइनल मैच देखने गए थे जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर हुई थी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़