बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, वीडियो लीक करके कहा- Andy Pycroft ने कप्तान सलमान अली आगा से माफी मांगी?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का एक म्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो में टीम के कप्तान सलमान अली आगा, हेड कोच माइक हेसन और एक पीसीबी अधिकारी को मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से बातचीत करते हुए देखा जा रहा है।
नो- हैंडशेक विवाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान इस पर आए दिन इस पर कोई न कोई ड्रामा कर रहा है। वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का एक म्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो में टीम के कप्तान सलमान अली आगा, हेड कोच माइक हेसन और एक पीसीबी अधिकारी को मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से बातचीत करते हुए देखा जा रहा है।
दरअसल, पाकिस्तान ने यूएई को एशिया कप 2025 के 10वें मैच में 41 रन से हराकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की की। इस मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है।
पीसीबी ने जो म्यूट वीडियो जारी किया, उसमें ऐसा दिखाने की कोशिश की गई कि रेफरी पाइक्रॉफ्ट माफी मांग रहे हैं। लेकिन फैंस ने इस दावे को गंभीरता से लेने के बजाय इसका मजाक उड़ा रहे हैं।
हालांकि, इस वीडियो में कोई ऑडियो नहीं हैं। बोर्ड ने आगे कहा कि पीसीबी ने एंडी पायक्रॉफ्ट की हरकतों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पायक्रॉफ्ट ने 14 सितंबर की घटना को गलतफहमी का नतीजा बताया और माफी मांगी है। आईसीसी ने मैच के दौरान हुए आचार संहिता उल्लंघन की जांच करने की बात की है।
भारतीय मीडिया की रिपोर्ट्स कुछ और ही कहानी बता रहे हैं। दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पूरे विवाद के बीच मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट ने पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा और टीम मैनेजर नवीद अकराम से मुलाकात का प्रस्ताव रखा था।
रिपोर्ट में कहा गया कि इस बैठक में कोच माइक हेसन भी थे। ये बैठक दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाइकॉफ्ट के कमरे में हुए जहां रेफरी ने पाकिस्तानी कैंप से संभावित गलतफहमी को लेकर बात की। साथ ही एक सूत्र ने बताया कि यहां माफी की कोई बात ही नहीं थी। खासकर उस शख्स की तरफ से जिसने कोई गलती नहीं की।
Andy Pycroft to PCB - "Play today or pay $16M and that's the final decision".
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) September 17, 2025
- Pakistan 🇵🇰 surrendered after hearing $16M 😆
- What's your take on this 🤔 #PAKvsUAEpic.twitter.com/wfZrOjqjue
अन्य न्यूज़












