IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए अर्शदीप सिंह की जगह अंशुल कंबोज को मौका, इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ मचा चुके हैं तहलका

Anshul Kamboj
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 20 2025 3:02PM

अंशुल कंबोज जल्द ही भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। दरअसल, अंशुल कंबोज को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। अर्शदीप सिंह अपने गेंदबाजी हाथ में गहरी चोट के कारण मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज जल्द ही भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। दरअसल, अंशुल कंबोज को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। अर्शदीप सिंह अपने गेंदबाजी हाथ में गहरी चोट के कारण मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। 24 वर्षीय अंशुल पिछले महीने इंडिया ए टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने दो तीन दिवसीय मैच खेले थे और दो मैचों में पांच विकेट भी झटके थे। 

 

कंबोज ने दूसरे मैच की दूसरी पारी में 51 रन भी बनाए थे। साथ ही तेज गेंदबाज ने अपनी गति और टाइट लाइन से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने हरियाणा के लिए 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 79 विकेट झटके हैं। वह जल्द ही इंग्लैंड पहुंचकर टीम इंडिया को ज्वाइन करेंगे। बीसीसीआई सूत्र ने कहा है कि, अर्शदीप को गहरी चोट लगी है और टांगे भी लगे हैं। उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम दस दिन का समय लगेगा। चयनकर्ताओं ने कंबोज को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। 

 

बता दें कि, 26 वर्षीय अर्शदीप सिंह को गुरुवार को ट्रेनिंग नेट सेशन के दौरान साई सुदर्शन की गेंद को फॉलो-थ्रू पर रोकते समय अपने गेंदबाजी वाले हाथ में चोट लग गई थी। उनके हाथ पर टांगे लगे हैं और अब उनके खेलने की संभावना कम है। आकाशदीप की उपलब्धता पर भी सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि उन्हें भी ग्रोइन में समस्या है। 

फिलहाल, भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा। वहीं अभी तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं जिसमें भारत को महज एक मैच में जीत नसीब हुई है जबकि मेजबान टीम दो मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे है। जिस कारण मैनचेस्टर मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है।  

  

All the updates here:

अन्य न्यूज़