विराट के कप्तानी छोड़ने पर भावुक हुईं अनुष्का, MS धोनी के लिए कही यह बात

Anushka Sharma

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए एमएस धोनी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि मुझे साल 2014 का वह दिन याद है जब आपने मुझसे कहा था कि आपको कप्तान बनाया गया है क्योंकि एमएस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था।

नयी दिल्ली। विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में उन्होंने विराट कोहली के साथ-साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुझे साल 2014 का वह दिन याद है जब आपने मुझसे कहा था कि आपको कप्तान बनाया गया है क्योंकि एमएस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि मुझे याद है उस दिन धोनी हम दोनों के साथ बात कर रहे थे और मजाक में कह रहे थे कि देखना अब आपकी आपकी दाढ़ी कितनी जल्दी सफेद होने लगेगी। उस दिन हम सभी इस बात पर काफी हंसे थे। 

इसे भी पढ़ें: आंकड़े नहीं बोलते झूठ, 'सच्चे चैंपियन' की क्रिकेट और राजनीति जगत ने की जमकर सराहना

अनुष्का शर्मा ने कहा कि उस दिन के बाद से मैंने आपकी दाढ़ी के बढ़ने के अलावा और भी बहुत कुछ देखा है। मैंने विकास देखा है। आपके आसपास और आपके भीतर अपार वृद्धि देखी है और हां, मुझे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में आपकी ग्रोथ और अचीवमेंट्स पर नाज है। लेकिन उससे कहीं ज्यादा मुझे नाज आपके भीतर की ग्रोथ पर है।

आपको बता दें कि साल 2014 में एमएस धोनी के अचानक टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली के मजबूत कंधों पर इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन हाल ही में साउथ अफ्रीका सीरीज गंवाने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से पीछे हटने का फैसला किया। इससे पहले उन्होंने टी20 और एकदिवसीय की कप्तानी भी छोड़ दी थी। जिसके बाद व्हाइट बॉल की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई थी।

क्या बोले विराट कोहली ?

विराट कोहली ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संदेश साझा करते हुए लिखा कि पिछले 7 साल से लगातार कड़ी मेहनत और हर रोज टीम को सही दिशा में पहुंचाने की कोशिश रही। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया और कोई भी कसर नहीं छोड़ी। हर सफर का एक अंत होता है, मेरे लिए टेस्ट की कप्तानी को खत्म करने का यही सही वक्त है। इस सफर में कई उतार-चढ़ाव भी आए हैं, लेकिन कोशिश या विश्वास की कमी कभी नहीं रही। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा अपने हर काम में अपना 120 प्रतिशत देने की कोशिश की है और अगर मैं ऐसा नहीं कर सकता तो मैं समझता हूं कि यह करना सही नहीं है। इस फैसले को लेकर मेरे दिल में पूर्ण स्पष्टता है और मैं अपनी टीम के प्रति बेईमान नहीं हो सकता हूं।

विराट कोहली ने कहा कि मैं बीसीसीआई को धन्यवाद कहता हूं कि उन्होंने मुझे इतने लंबे समय तक देश की कप्तानी करने का मौका दिया। इसी के साथ ही उन्होंने पूर्व कोच रवि शास्त्री और टीम के बाकी खिलाड़ियों का भी शुक्रियाअदा किया। उन्होंने अपने संदेश के अंत में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह का आभार जताया। 

इसे भी पढ़ें: कप्तानी में 'कोहली युग' के अंत के बाद कौन होगा उत्तराधिकारी ? रेस में रोहित-राहुल सबसे आगे

टेस्ट करियर

बतौर कप्तान विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 68 मुकाबलों में से 40 पर जीत दर्ज की। जबकि 17 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा और 11 मुकाबले ड्रॉ हुए। कोहली के बाद बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम 27 मुकाबलों जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं, विराट कोहली ने अबतक कुल 99 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 50.39 के औसत से 7962 महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। इसमें 7 दोहरे शतक, 27 शतक और 28 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़