INDvsNZ हार के लिए विलेन बने अर्शदीप सिंह, सिर्फ दो बॉल पर लुटाए 19 रन, कप्तान हार्दिक ने लगाई फटकार

arshdeep singh
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 28 2023 3:22PM

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 21 रनों से हार गई है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है। इस हार के लिए वैसे कई चीजें जिम्मेदार रही मगर युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस हार का मुख्य कारण रहे।

एक बार फिर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चर्चा में आ गए है। अर्शदीप सिंह लंबे अर्से से मुकाबलों में नो बॉल फेंकते आ रहे हैं, जो मैच हारने का कारण भी बनता जा रहा है। अर्शदीप का ऐसा ही प्रदर्शन 27 जनवरी को खेले गए मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने ऐसी नो बॉलें फेंकी वो फिर से निशाने पर आ गए है।

इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने चार ओवरों में 51 रन दिए। वो टी20 मुकाबले में सिर्फ एक ही विकेट चटकाने में सफल हो सके। वहीं अंतिम ओवर में जब कप्तान हार्दिक ने उन्हें फिर से मौका दिया, तो भी अर्शदीप टीम और कप्तान की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। उन्होंने अंतिम ओवर में 27 रन लुटा दिए जो अंत में भारतीय टीम को काफी भारी पड़े। अर्शदीप की गेंदबाजी के कारण 160 का स्कोर 177 पर पहुंच गया।

ऐसा रहा था अंतिम ओवर

न्यूजीलैंड की पारी में अंतिम यानी 20वें ओवर की पहली गेंद अर्शदीप सिंह ने नो बॉल फेंकी। इस गेंद पर डेरिल मिचेल ने छक्का जड़ा था। नो बॉल फेंकने के बाद मिचेल को फ्री हिट मिली जिस पर उन्होंने फिर से छक्का जड़ दिया। अर्शदीप ने अगली दो गेंदों पर 10 रन लुटाए। अंतिम तीन गेंदों में मिचेल सिर्फ छह रन बना सके।

कप्तान हार्दिक हुए खफा

गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अंतिम मुकाबले में इतनी खराब गेंदबाजी की कि कप्तान हार्दिक पांड्या उनसे काफी खफा नजर आए। अर्शदीप सिंह की नो बॉल डालने की आदत से पहले भी हार्दिक पांड्या उन्हें काफी डांट चुके है। बता दें कि इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ हुए टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने दो ओवर में से पांच नो बॉल डाली थी। इस मुकाबले के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा था कि नो बॉल फेंकना क्राइम है।

बता दें कि अर्शदीप सिंह ने अपने 24 टी20 मुकाबलों के करियर में अब तक 15 नो बॉल फेंकी है। इसी के साथ अर्शदीप सिंह टी20 मुकाबलों में सबसे अधिक नो बॉल फेंकने वाले खिलाड़ी बन गए है। लगातार मुकाबलों में इस तरह के प्रदर्शन से टीम पर आफत आ रही है।

20वें ओवर में दिए सर्वाधिक रन

गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 20वें ओवर में सर्वाधिक रन दिए जाने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले वर्ष 2012 में सुरेश रैना के नाम पर ये रिकॉर्ड था। उन्होंने अंतिम ओवर में 26 रन लुटाए थे जबकि अर्शदीप सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में 27 रन देकर पूरा मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम की तरफ मोड़ दिया। 

ये हैं सबसे अधिक नो बॉल फेंकने वाले खिलाड़ी

अर्शदीप सिंह - 15

हसन अली - 11

कीमो पॉल - 11

ओशाने थॉमस - 11

रिचर्ज एनगरावा - 11

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़