अश्विन ने कपिल के 434 विकेट की बराबरी की

Ashwin

35 वर्ष के अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस मैच से पहले 430 विकेट लिये थे और श्रीलंका की पहली पारी में दो तथा दूसरी पारी के तीन और विकेट चटकाये।

मोहाली| अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत के लिये टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए जिन्होंने 434 विकेट लेने वाले कपिल देव को पीछे छोड़ा।

35 वर्ष के अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस मैच से पहले 430 विकेट लिये थे और श्रीलंका की पहली पारी में दो तथा दूसरी पारी के तीन और विकेट चटकाये।

कपिल ने 131 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले 132 मैचों में 619 विकेट ले चुके हैं।

अश्विन ने दूसरी पारी में पाथुम निसांका का विकेट लेकर कपिल की बराबरी की और चरित असालांका को 435वां शिकार बनाया। पहली पारी में उन्होंने 49 रन देकर दो विकेट लिये थे। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं।

वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में नौवें नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली (431) और श्रीलंका के रंगाना हेराथ (433) को भी पछाड़ा। भारत के कुंबले, अश्विन, कपिल देव और हरभजन सिंह की 400 से अधिक टेस्ट विकेट ले चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़