Asia Cup 2025: कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल, जो कोहली-धोनी नहीं कर पाए वो SKY ने कर दिया ऐसा

Surya Kumar Yadav
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 15 2025 6:26PM

सूर्या ने वो कमाल किया है जो विराट कोहली और एमएस धोनी भी नहीं कर सके। दरअसल, सूर्या ने 24 टी20 मैचों के बाद बतौर भारतीय कप्तान कोहली और धोनी से ज्यादा जीत हासिल की हैं। उन्होंने अब तक कप्तान के रूप में 19 मैच जीते हैं। उन्होंने 2023 में पहली बार भारत की कमान संभाली थी।

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी। भारत ने दुबई के मैदान पर 128 रनों का लक्ष्य 25 गेंद बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया। ये सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 24वां मैच था। उनका बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। सूर्या ने वो कमाल किया है जो विराट कोहली और एमएस धोनी भी नहीं कर सके। दरअसल, सूर्या ने 24 टी20 मैचों के बाद बतौर भारतीय कप्तान कोहली और धोनी से ज्यादा जीत हासिल की हैं। उन्होंने अब तक कप्तान के रूप में 19 मैच जीते हैं। उन्होंने 2023 में पहली बार भारत की कमान संभाली थी। 

वहीं, कोहली ने 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में कप्तानी करने के बाद 14 मैच जीते थे। हालांकि, उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत की कुल 50 मैचों में बागडर संभाली, जिसमें से 30 जीते। वह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। धोनी ने 24 टी20 मैचों में कप्तानी करने के बाद महज 11 मुकाबले ही जीते थे। सबसे सफल कप्तानों में शुमार धोनी ने अपने करियर में सबसे छोटे फॉर्मेट में कुल72 मैचों में नेतृत्व किया और 41 बार विजयी परचम फहराया। 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा जीत दर्ज की हैं। उन्होंने 20 मैचों में जीत का स्वाद चखा था। 

रोहित ने अपने करियर में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत की 62 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 49 बार जीत हासिल की। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले कप्तान हैं। रोहित भी टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था। वह फिलहाल भारतीय वनडे टीम के कप्तान हैं। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच की बात करें तो सूर्यकुमार ने ना सिर्फ कप्तान के रूप में बल्कि से भी छाप छोड़ी। उन्होंने 37 गेंदो में नाबाद 47 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक सिक्स शामिल है। सूर्या ने छक्का लगाकर जीत दिलाई थी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़