Asia up 2025: पाकिस्तान की हार पर बौखलाए शोएब अख्तर, भारतीय खिलाड़ियों पर दे डाला ये बयान

Shoaib Akhtar
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 15 2025 12:30PM

भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी, लेकिन मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों के एक कदम ने नया विवाद खड़ा कर दिया। दरअसल, मुकाबला खत्म होने के बाद पाकिस्तान टीम हैंडशेक के लिए खिलाड़ियों का इंतजार कर रही थी, लेकिन टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी मैदान पर हाथ मिलाने रुम का दरवाजा बंद करते हुए भी देखा गया।

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर भारत का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी, लेकिन मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों के एक कदम ने नया विवाद खड़ा कर दिया। दरअसल, मुकाबला खत्म होने के बाद पाकिस्तान टीम हैंडशेक के लिए खिलाड़ियों का इंतजार कर रही थी, लेकिन टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी मैदान पर हाथ मिलाने नहीं आया। साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद करते हुए दिख रहे हैं। 

वहीं भारत के इस कदम ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को निराशा किया। पाकिस्तान के एक टीवी शो पर बातचीत के दौरान उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, मैं हैरान हूं, बोलने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, ये देखकर दुख हुआ। क्रिकेट को राजनीतिक मत बनाइए। हम आपके बारे में हमेशा अच्छी बातें कहते आए हैं। हैंडशेक न करने पर बहुत कुछ कहा जा सकता है, लेकिन मेरी नजर में इसे भूल जाना ही बेहतर है। घर के अंदर भी झगड़े होते हैं, पर उन्हें खत्म करके आगे बढ़ना चाहिए। क्रिकेट का असली मतलब यही है कि मैच के बाद हाथ मिलाइए और गरिमा बनाए रखिए। 

इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा पोस्ट-मैच सेरेमनी में मौजूद नहीं थे। शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी कप्तान के इस फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि, सलमान अली आगा ने सही किया कि वह सेरेमनी में नहीं गए, उन्होंने बहुत अच्छा किया। 

फिलहाल, भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप ए मुकाबले में करारी शिकस्त दी। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में भारतीय टीम ने पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 20 ओवर में 127/9 पर रोक दिया। जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य सिर्फ 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़