Asia Cup 2025 Prize Money: एशिया कप 2025 फाइनल में जीत-हार पर IND vs PAK पर होगी पैसों की बरसात, जानें किसे मिलेगा कितनी धनराशि?

Asia Cup 2025 Prize Money
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 28 2025 6:10PM

इस बार चैंपियन टीम को 2.6 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि मिलेगी। ये पिछले सीजन की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है। जबकि उपविजेता को 150,000 अमेरिकी डॉर मिलने की उम्मीद है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

एशिया कप 2025 में लगातार तीसरा रविवार जब भारत और पाकिस्तान मैच के नाम होगा। 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज और 21 सितंबर को सुपर-4 में पाकिस्तान को पटखनी देने के बाद भारतीय टीम अब फाइनल में भी जीत के इरादे से उतरेगी। भले ही एशिया कप 41 साल से चल रहा हो पर ये पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान फाइनल खेलेंगे।  

ऐसे में फैंस को रविवार को वार, प्रहार और जीत-हार के साथ ढेर सारा रोमांच देखने को मिलेगा। भारत की नजर जहां पड़ोसी मुल्क को तीसरी बार धूल चटाने की है तो वहीं पाकिस्तान 2 हार का बदला लेने को बेताब है। फाइनल से पहले फैंस जानना चाहते हैं कि एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम करने वाली टीम को कितनी प्राइस मनी मिलेगी। साथ ही हारने वाली टीम के साथ खाली रहेंगे या उन्हें भी कुछ मिलेगा। 

एशिया कप पिछली बार 2023 में वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। तब फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी जीती थी। उस समय प्राइस मनी 1.25 करोड़ थी। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। फॉर्मेट बदलने के साथ ही प्राइज मनी में भी इजाफा हुआ है। 

रिपोर्ट के अनुसार, इस बार चैंपियन टीम को 2.6 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि मिलेगी। ये पिछले सीजन की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है। जबकि उपविजेता को 150,000 अमेरिकी डॉर मिलने की उम्मीद है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 

टीम पुरस्कारों के साथ-साथ व्यक्तिगत खिलाड़ी पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इनमें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज शामिल हैं। 2023 में कुलदीप यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था और उन्हें 15,000 अमेरिकी डॉलर मिले थे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़