Asia Cup 2025: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल के अलावा इन खिलाड़ियों को मिल सकता है एशिया कप के लिए टीम में मौका

Asia Cup
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 6 2025 2:25PM

शुभमन गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हैं जो 9 सितंबर से शुरू होगा। भारत को सितंबर के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है लेकिन बावजूद इसके ये तीनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह पाने की रेस में हैं।

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हैं जो 9 सितंबर से शुरू होगा। भारत को सितंबर के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है लेकिन बावजूद इसके ये तीनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह पाने की रेस में हैं। 

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान अगस्त के तीसरे सप्ताह में किया जा सकता है। हालांकि, गिल और यशस्वी ने व्यस्त शेड्यूल की वजह से पिछले कुछ टी20 सीरीज में भारत के लिए नहीं खेले थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद वो एशिया कप के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने विकल्प खुले रखे हैं। एशिया कप का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा जबकि इसके लगभग एक हफ्ते के अंदर ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 2 अक्तूबर से अहमदाबाद में शुरू होगा। बता दें कि, जायसवाल ने आईपीएल 2025 में 160 के स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए थे, जबकि गिल ने 15 मैचों में 155 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाए थे। 

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़