Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेट टीम और नीरज चोपड़ा की मुलाकात, रिंकू सिंह ने शेयर की तस्वीरें- Photos

Rinku singh meet Neeraj chopra
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 28 2023 3:45PM

दरअसल, एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 3 अक्टूबर से करने वाली है। वहीं भारतीय स्क्वॉड में रिंकू सिंह भी शामिल हैं। उन्होंने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से मुलाकात की।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बाद अब पुरुष क्रिकेट टीम एशियन गेम्स में इतिहास रचने की उम्मीदें लिए चीन के हांगझोऊ शहर पहुंच गई है। दरअसल, एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 3 अक्टूबर से करने वाली है। वहीं भारतीय स्क्वॉड में रिंकू सिंह भी शामिल हैं। उन्होंने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से मुलाकात की। जो एशियन गेम्स के लिए हांगझोऊ में मौजूद हैं। रिंकू ने नीरच चोपड़ा के साथ खुद की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। 

 

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में नीरज चोपड़ा के साथ रिंकू सिंह नजर आ रहे हैं। जबकि दूसरी तस्वीर में नीरज के साथ टीम इंडिया के अन्य कई खिलाड़ी भी दिख रहे हैं। इनमें अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा और आवेश खान शामिल हैं। 

बता दें कि, इन तस्वीरों में नीरज सहित सभी खिलाड़ियों ने भारतीय जर्सी पहनी हुई है। फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। रिंकू ने इन तस्वीरों के शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "नेशनल ड्यूटी"। 

4 अक्टूबर को एक्शन में होंगे नीरज चोपड़ा

बहरहाल, भारतीय क्रिकेट टीम 3 अक्टूबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। जबकि नीरज चोपड़ा 4 अक्टूबर को एक्शन में होंगे। नीरज ने पिछली बार एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। ऐसे में इस बार भी उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीदें की जा रही हैं।

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़