वर्ल्ड कप में लगातार क्विंटन डी कॉक ने लगातार दूसरा शतक, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हुए पस्त

Quinton de kock scored his second consecutive century
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 12 2023 6:29PM

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लखनऊ में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। इसके चलते उन्होंने एक दमदार शतक भी ठोका।

लखनऊ के एकाना स्टेडियम में आज यानी 12 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का दसवां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को खास कमाल नहीं कर पाए हैं। इस दौरान साउथ अफ्रीका के स्टार सलामी बल्लेबाजी क्विंटन डी कॉक ने शानदार शतक ठोका। 

 साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लखनऊ में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। इसके चलते उन्होंने एक दमदार शतक भी ठोका। उनके सामने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज फीके नजर आ रहे थे। डि कॉक बड़ी आसानी के साथ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को खेल रहे थे। उन्होंने 11 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। 

ये क्विंटन डि कॉक का वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने शानदार शतक ठोका था। खबर लिखे जाने तक उन्होंने 103 गेंदों पर 109 रन बना लिए थे, उनकी इस पारी में अभी तक 8 चौके और 5 छक्के देखने को मिले। 

क्विंटन डि कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले ये ऐलान किया था कि वह इस बड़े टूर्नामेंट के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेंगे। 147 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45.94 की औसत से 6385 रन बनाए हैं, इस दौरान वनडे में उन्होंने 19 शतक और 30 अर्धशतक भी ठोके हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़