पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया, रोहित-कोहली की वापसी रही फ्लॉप

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच खेला गया। जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में अब मेजबान ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। ये मैच बारिश के कारण बाधित रहा जिस कारण इस मुकाबले को 26-26 ओवर का करना पड़ा। भारत ने 9 विकेट खोकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 136 रन बनाए।
पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच खेला गया। जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में अब मेजबान ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। ये मैच बारिश के कारण बाधित रहा जिस कारण इस मुकाबले को 26-26 ओवर का करना पड़ा। भारत ने 9 विकेट खोकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 136 रन बनाए। डीएलएस मेथड के कारण से ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का लक्ष्य मिला जिसे कप्तान मिचेल मार्श की 46 रनों की पारी की बदौलत 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मार्श ही प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
बता दें कि, ये मैच अपने निर्धारित समय पर शुरू हुआ था और यहां लंबे समय बाद टीम इंडिया के लिए उतरे रोहित शर्मा और विराट कोहली से आस थी। लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों ने निराश किया। जहां रोहित ने 14 गेंदों में महज 8 रन बनाए वहीं कोहली 8 गेंद खेलने के बाद भी अपना खाता नहीं खोल पाए। वहीं कप्तान शुभमन गिल भी महज 10 रन बना के अपना विकेट गंवा बैठे।
इसके बाद मैच में बारिश ने अपना खलल डाला और करीब तीन-चार बार खेल को रोका गया। मैच के ओवर भी कटने शुरू हो गए आखिर में जब खेल बहुत देर बाद शुरू हुआ तो इसे 26-26 ओवरों का कर दिया गया। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 31, केएल राहुल 38 और नीतिश रेड्डी ने नाबाद 19 रन बनाए। कंगारू टीम की ओर से जोश हेजलवुड, कुहेनमैन और मिचेल ओवेन ने 2-2 विकेट लिए जबकि मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट झटका।
ऑस्ट्रेलिया ने इस आसान से लक्ष्य को हासिल करने के लिए पहले 3 विकेट जरूर गंवाए लेकिन बात में कप्तान मिचेल मार्श ने 46 रन की नाबाद पारी खेली। जोश फिलिप्स ने 37, मैट रेनशॉ ने 21 रन बनाए। भारत के लिए अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
अन्य न्यूज़











