Mitchell Starc Retirement: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 क्रिकेट को कहा अलविदा

Mitchell Starc
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 2 2025 1:19PM

मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय स्टार्क ने बताया कि भारत के टेस्ट दौरे, एशेज और 2027 वनडे र्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया है। स्टार्क ने अपने करियर में 65 टी20 मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 79 विकेट अपने नाम किए।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय स्टार्क ने बताया कि भारत के टेस्ट दौरे, एशेज और 2027 वनडे र्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया है।

मिचेल ने कहा कि, टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी प्राथमिकता रही है। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच के हर मिनट का आनंद लिया, खासकर 2021 वर्ल्ड कप में। सिर्फ इसलिए नहीं कि हम खिताब जीते, बल्कि इसलिए क्योंकि हमारी टीम शानदार थी और उस दौरान हमने खूब मजे भी किए।

बता दें कि, अगले साल ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट क्रिकेट में काफी व्यस्त शेड्यूल है। इसमें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज, साउथ अफ्रीका दौरा, न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज शामिल है। जनवरी 2027 में ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम होगी। वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीका, नामीबीया और जिम्बाब्वे में ओडीआई वर्ल्ड कप 2027 का आयोजन होगा। जिसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम डिफेंडिंग चैंपियन बनकर उतरेगी। स्टार्क ने टेस्ट और वनडे को प्राथमिकता देते हुए टी20 को अलविदा कहने का फैसला किया है।

वहीं स्टार्क ने कहा कि, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज, एशेज और फिर 2027 वर्ल्ड कप। इन टूर्नामेंट में खुद को फिट रखने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए मुझे लगता है कि यही सही है। उन्होंने आगे कहा कि, इससे 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए नई गेंदबाजी यूनिट को तैयारी के लिए पर्याप्त समय भी मिल जाएगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़