Bengaluru Stampede: अब RCB के घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं खेलें जाएंगे IPL मैच? भगदड़ मामले में बड़ा अपडेट

बेंगलुरु भगदड़ मामले में कर्नाटक सरकार ने अब आरसीबी के खिलाफ मुकदमा चलाने की भी इजाजत दे दी है। सरकार का ये फैसला जांच आयोग की रिपोर्ट में आया है, जिसमें आरसीबी और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को घटना के लिए दोषी बताया गया था। आरसीबी के साथ ही KSCA पर भी केस चलाने को मंजूरी मिल गई है।
आईपीएल 2026 सीजन के दौरान अब बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोई मैच नहीं खेले जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरु भगदड़ मामले में जांच आयोग ने इस स्टेडियम में बडे़ आयोजनों पर रोक लगा दी है। जिससे आरसीबी को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
वहीं, बेंगलुरु भगदड़ मामले में कर्नाटक सरकार ने अब आरसीबी के खिलाफ मुकदमा चलाने की भी इजाजत दे दी है। सरकार का ये फैसला जांच आयोग की रिपोर्ट में आया है, जिसमें आरसीबी और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को घटना के लिए दोषी बताया गया था। आरसीबी के साथ ही KSCA पर भी केस चलाने को मंजूरी मिल गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम बड़े आयोजनो के लिए असुरक्षित है। इसलिए वहां पर किसी भी बड़े आयोजन पर रोक लगा दी है। ऐसे में अगले साल होने वाले आईपीएल मैचों के यहां होने की संभावना कम ही लग रही है। इस खबर से कहीं न कहीं आरसीबी को बड़ा झटका लगा है क्योंकि वह अब अपने घर में एक भी मैच नहीं खेल पाएगा।
वहीं, जस्टिस डीकुन्हा की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते ही कर्नाटक कैबिनेट के सामने पेश की गई थी। जिसे गुरुवार 24 जुलाई को मंजूर कर लिया गया। इस रिपोर्ट में ही आरसीबी और KSCA के अलावा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स प्राइवेट-लिमिटेड को भी दोषी बताया गया था।
अन्य न्यूज़












