ODI World Cup को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, 5 अक्टूबर से आगाज, अहमदाबाद में होगा फाइनल!

cricket fans
ANI
अंकित सिंह । Mar 22 2023 1:01PM

जिन शहरों को विश्वकप के मुकाबलों के लिए चयनित किया गया है उनमें अहमदाबाद के अलावा बेंगलुरु, चेन्नई, धर्मशाला, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल है।

इस साल भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप को लेकर फैंस को बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल, फैंस लगातार विश्वकप को लेकर तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। इन सब के बीच 2023 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक के वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो सकता है। वही इसका समापन 19 नवंबर तक होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के बड़े शहरों में ये मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। जानकारी है कि 48 दिनों में 48 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके साथ ही बीसीसीआई की ओर से एक दर्जन स्टेडियमों को इस टूर्नामेंट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। फाइनल मुकाबला विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: ODI World Cup: श्रेयस अय्यर फिट नहीं, SKY कर रहे संघर्ष, मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी मजबूत कर रहे हैं अपनी दावेदारी

जिन शहरों को विश्वकप के मुकाबलों के लिए चयनित किया गया है उनमें अहमदाबाद के अलावा बेंगलुरु, चेन्नई, धर्मशाला, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल है। हालांकि, अब तक आईसीसी की ओर से आधिकारिक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। परंपरा के मुताबिक आईसीसी टूर्नामेंटों की तारीखों का ऐलान 1 साल पहले ही कर देता है। लेकिन बीसीसीआई को भारत सरकार से कुछ जरूरी मुद्दों पर मंजूरी मिलने का इंतजार है। पहला मुद्दा पाकिस्तान टीम के लिए वीजा तथा दूसरा टूर्नामेंट के लिए टैक्स में छूट के कुछ जरूरी बात हैं। 

इसे भी पढ़ें: IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाएंगे तीन टी20 मुकाबले, वनडे विश्व कप से पहले सामने आई सीरीज की डिटेल्स

बीसीसीआई की ओर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को वीजा मिलने का आश्वासन भी दिया गया है। टूर्नामेंट को लेकर अब तक कार्यक्रमों का ऐलान नहीं किया गया है। इन 48 मुकाबलों में 3 नॉकआउट मुकाबले में खेले जाएंगे जिसमें दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मुकाबला होगा। फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं हो सकी है। 2013 के बाद से दोनों ही टीमें आईसीसी इवेंट में खेलती रही है। एशिया कप को लेकर भी विवाद है। भारत-पाकिस्तान के संबंध भी अच्छे नहीं हैं। ऐसे में वीजा को लेकर कुछ दिक्कते आ रही हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़