ODI World Cup: श्रेयस अय्यर फिट नहीं, SKY कर रहे संघर्ष, मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी मजबूत कर रहे हैं अपनी दावेदारी

Shreyas Iyer
ANI
अंकित सिंह । Mar 20 2023 1:11PM

संजू सैमसन के अलावा दीपक हुडा भी नंबर 4 या मिडल ऑर्डर के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर रहे हैं। पावर हिटिंग की वजह से जाने जाने वाले दीपक हुड्डा जबरदस्त बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। हालांकि, इस सीरीज से पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा। चोट की वजह से मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर सीरीज से बाहर हो गए। ऐसे में भारत के लिए लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में तो बढ़ी ही, साथ ही साथ वनडे विश्व कप के लिए भी बढ़ गई है। दरअसल, श्रेयस अय्यर मध्यक्रम के बेजोड़ बल्लेबाज हैं और उनकी कमी को पूरी करना इतना आसान भी नहीं रहने वाला है। यही कारण है कि नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों की तालाश शुरू कर दी गई है। लेकिन पिछले दो मैचों में भारत का मध्यक्रम काफी कमजोर भी नजर आया है। ऐसे में सवाल यह है कि मध्यक्रम में किन बल्लेबाजों को आगे मौका दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, दूसरा ODI दस विकेट से हारा भारत

पिछले दो मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया है। हालंकि, टी-20 की तरह वनडे में सूर्यकुमार कमाल नहीं दिखा पा रहे। लगातार उनका बल्ला खामोश रह रहा है। ऐसे में नंबर चार में लिए नए विकल्प तलाशे जा रहे हैं। यादव ने 10 पारियों में 12.22 की औसत और 118.27 की स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए और वापसी करने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में नंबर चार पोजीशन पर बल्लेबाजी करने के लिए संजू सैमसन अपना दावा मजबूत कर रहे हैं। संजू सैमसन का वनडे रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। अब तक 11 मुकाबलों में उन्होंने 330 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से ऊपर कर रहा है। संजू सैमसन की टीम में आने से एक अतिरिक्त विकेटकीपर भी हो जाएगा। साथ ही साथ मध्यक्रम भी मजबूत हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: शुरुआती विकेट झटकने से Australian गेंदबाजों ने और आक्रामकता से गेंदबाजी की: Starc

संजू सैमसन के अलावा दीपक हुडा भी नंबर 4 या मिडल ऑर्डर के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर रहे हैं। पावर हिटिंग की वजह से जाने जाने वाले दीपक हुड्डा जबरदस्त बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में दीपक हुडा टीम में आते हैं तो भारत को एक और ऑलराउंडर बल्लेबाज मिल सकता है। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं। मिडल ऑर्डर के लिए एक और बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी अपनी दावेदारी को मजबूत कर सकते हैं। वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं। काफी समय से टीम में हैं। लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पा रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि राहुल त्रिपाठी को मौका दिया जाता है या नहीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़