फैंस के लिए बड़ी खबर! 2027 विश्व कप तक खेल सकते हैं रोहित शर्मा , कोच ने किया बड़ा खुलासा

अपनी शानदार फॉर्म और बेहतर फिटनेस से आलोचकों को जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने 2027 वनडे विश्व कप तक क्रिकेट खेलने की अपनी योजना साफ कर दी है। उनके कोच दिनेश लाड ने बताया कि रोहित का आत्मविश्वास उनकी सफलता का राज है और वह भारत के लिए मैच जिताने वाले खिलाड़ी बने रहेंगे। हालिया सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाना उनकी क्षमताओं का प्रमाण है।
रोहित शर्मा को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संभावित संन्यास की चर्चा अब उनकी उम्र 38 वर्ष होने के साथ लगातार बढ़ती जा रही है, खासकर तब से जब उन्होंने टेस्ट और टी20 प्रारूप से दूरी बना ली। हालांकि उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के संकेत अब तक नहीं दिए हैं। ऐसे समय में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेली गई उनकी नाबाद 121 रनों की शानदार पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह अब भी भारत को जीत की ओर ले जाने की क्षमता रखते हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में रोहित का बदला हुआ फिटनेस लेवल भी सभी का ध्यान खींच रहा था, जहां उनका वजन कम दिखाई दिया और उनका मूवमेंट और तेज नजर आया। इसी बीच उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने संन्यास से जुड़ी सभी अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए साफ कहा है कि रोहित अभी संन्यास का कोई इरादा नहीं रखते।
मौजूद जानकारी के अनुसार, लाड ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि रोहित ने आलोचकों को जवाब देने के लिए अपनी बैटिंग को ही हथियार बनाया है। कई लोगों का मानना था कि 2027 विश्व कप में यशस्वी जायसवाल उनकी जगह ले सकते हैं, मगर रोहित ने हालिया दो पारियों पहले 73 और फिर 121* रन से दिखा दिया कि वह अब भी भारत के लिए मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं।
लाड के अनुसार, रोहित की सफलता का राज उनका आत्मविश्वास है। कोच ने यह भी पुष्टि की कि रोहित का लक्ष्य वर्ष 2027 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे विश्व कप तक खेलना है और संभवतः वह उसके बाद ही संन्यास पर विचार करेंगे। गौरतलब है कि रोहित ने हाल ही में तीन मैचों की सीरीज में कुल 202 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अब भारत लौट रहे हैं और वर्ष के अंत में होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगली वनडे श्रृंखला की तैयारियों में जुटने वाले हैं।
अन्य न्यूज़












