RCB की हार को जीत में बदलने वाले दिनेश कार्तिक और शहबाज अहमद के फैन हुए कप्तान फाफ डु प्लेसिस

Faf du Plessis
रेनू तिवारी । Apr 6 2022 12:27PM

डु प्लेसिस ने कहा शाहबाज अहमद ने भी 26 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों सहित 45 रन बनाकर अपनी भूमिका निभाई। कप्तान डू प्लेसिस ने टीम के प्रयास की तारीफ की। उन्होंने आगे कहा इसे कहीं से भी बाहर निकालने के लिए, आपको कुछ महान पात्रों की आवश्यकता है।

मुंबई।आपने शेर के मुंह से निवाला छीनने वाली कहावत तो सुनी होगी। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक और शहबाज अहमद ने कुछ ऐसा ही कारनाम आरआर के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान करके दिखाया। राजस्थान रॉयल्स को जीत की हेट्रिक लगाने से रोकने वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस अपने बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद से काफी खुश है। राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि यह मैच लगातार 5 विकेट गिर जाने के बाद हमारे हाथ से फिसल गया था लेकिन दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने तनाव में भी धैर्य रखा और शानदार पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई।  दिनेश कार्तिक आरसीबी लाइन-अप में फिनिशर टू परफेक्शन की भूमिका निभाते रहे हैं।  वह 23 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद रहे और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट से जीत हासिल की। आरसीबी 13 ओवर के बाद 5 विकेट पर 88 रन बनाकर मुश्किल में थी, उसे 42 गेंदों में 82 रनों की जरूरत थी लेकिन कार्तिक ने रविचंद्रन अश्विन के चौथे ओवर में 19 रन बनाए, जिसकी कुल कीमत 21 थी, और अचानक हाथ से निकल चुका मैच फाफ डु प्लेसिस की टीम के पक्ष में हो गया।

इसे भी पढ़ें: IPL MI vs KKR: जीत की तलाश में KKR के खिलाफ मैदान में उतरेगी मुंबई इंडियंस, गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन से जूझ रही MI को 'सूर्य' से आस

दिनेश कार्तिक और शहबाज अहमद की  डु प्लेसिस ने की तारीफ

डु प्लेसिस ने कहा शाहबाज अहमद ने भी 26 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों सहित 45 रन बनाकर अपनी भूमिका निभाई। कप्तान डू प्लेसिस ने टीम के प्रयास की तारीफ की। उन्होंने आगे कहा इसे कहीं से भी बाहर निकालने के लिए, आपको कुछ महान पात्रों की आवश्यकता है और डीके उतना ही महान चरित्र है जितना आपको मिल सकता है। दबाव में उनका धैर्य अद्भुत है। वह वास्तव में शांत है और हमारे लिए इतनी बड़ी संपत्ति है। हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, 18वें ओवर तक और फिर जोस (बटलर) को कुछ अच्छे शॉट मिले। एक स्कोर मिला जो हमने सोचा था कि परिस्थितियों के साथ थोड़ा ऊपर-बराबर था और सतह थोड़ा घूम रही थी। डु प्लेसिस ने कहा  मेरे लिए, आज एक बार फिर सबसे अच्छी बात यह थी कि हम कहीं से भी गेम जीतने के लिए वापस आने की क्षमता रखते थे। शाहबाज पर उन्होंने कहा "लोग सोचते हैं कि चूंकि शाहबाज एक छोटा पतला लड़का है ... लेकिन वह इसे बहुत दूर तक तोड़ सकता है। गीली गेंद और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के आसपास होने के कारण हमने उसे गेंदबाजी नहीं दी, लेकिन वह निश्चित रूप से इस सीजन में एक लंबी भूमिका निभाएगा।

इसे भी पढ़ें: कार्तिक और शाहबाज का धमाल, आरसीबी की लगातार दूसरी जीत 

हारे हुए मैच को जीताने पर बोले दिनेश कार्तिक 

भारत के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 2006 में ‘मैच के सर्वश्रेष्ठ’ खिलाड़ी बने दिनेश कार्तिक एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी की तैयारियों में जुटे हैं और अपनी प्रतिभा से न्याय करने का प्रयास कर रहे हैं। कार्तिक अब तक 330 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं और  इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स पर रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। मैच में 23 गेंद में 44 रन की पारी खेलने वाले कार्तिक ने कहा, ‘‘मैं प्रयास कर रहा हूं कि अपने साथ न्याय कर सकूं। मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में मैं बेहतर कर सकता था। ’’ आईपीएल में हमेशा से ही काफी लोकप्रिय रहे कार्तिक को एकदिवसीय विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। पिछले दो वर्ष में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी बल्ले से उम्दा प्रदर्शन नहीं कर पाए और भारत के लिए पदार्पण करने के 18 साल बाद कार्तिक को अच्छी तरह पता है कि निदाहस ट्रॉफी के फाइनल में आठ गेंद में 29 रन की नाबाद पारी संन्यास लेते समय उनकी एकमात्र विरासत नहीं हो सकती।

अपने साथ न्याय करने का प्रयास कर रहा हूं: कार्तिक

तमिलनाडु के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने ट्रेनिंग के अपने तरीकों में बदलाव किया है। कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद कहा, ‘‘मैं अलग तरीके से ट्रेनिंग कर रहा हूं। मैं स्वयं से कह रहा हूं कि मेरी पारी अभी खत्म नहीं हुई है। मेरा एक लक्ष्य है और मैं कुछ हासिल करना चाहता हूं।’’ कार्तिक जब बल्लेबाजी के लिए उतरे जो बेंगलोर की टीम को जीत के लिए प्रति ओवर 12 रन बनाने थे। उन्होंने तमिलनाडु की टीम के अपने साथी रविचंद्रन अश्विन को निशाना बनाते हुए चौका जड़ा और फिर लांग आन पर गेंद को छह रन के लिए भेजा। उन्होंने इसके बाद इस आफ स्पिनर पर मिड आफ पर चौका जड़ा और फिर रिवर्स स्वीप से भी चौका मारा। कार्तिक के करियर का स्ट्राइक रेट 134 और औसत 27.58 है जो उनकी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं करता। कार्तिक को पता है कि उनके अंदर अब काफी क्रिकेट नहीं बचा है और वह बाकी बचे समय का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं। वह अब लाल गेंद का क्रिकेट नहीं खेलते और उन्हें पता है कि करियर के अंतिम चरण में टी20 ही उनके लिए महत्वपूर्ण है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़