Champions Trophy 2025: जानें कब, कहां और कैसे लाइव देखें सभी मैच? समय, वेन्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स

Champions Trophy 2025
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 18 2025 3:01PM

टीम इंडिया के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे जबकि अन्य टीमें अपने सभी मैच पाकिस्तान के तीन शहर कराची, रावलपिंडी और लाहौर में खेलेंगी। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला जाएगा। जबकि टीम इंडिया इस मेगा टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी।

बुधवार, 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है। करीब आठ साल बाद गत चैंपियंन देश पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के सभी मैच पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें आपस में टकराएंगी।

 

वहीं टीम इंडिया के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे जबकि अन्य टीमें अपने सभी मैच पाकिस्तान के तीन शहर कराची, रावलपिंडी और लाहौर में खेलेंगी। लेकिन उससे पहले जान लीजिए की चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच आप लाइव कहां देख पाएंगे और भारत में ये मुकाबले कितने बजे से शुरू होंगे। 

2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला जाएगा। जबकि टीम इंडिया इस मेगा टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। 

 भारत में कितने बजे से शुरू होंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले?

2025 चैंपियंस ट्रॉफी के मैच भारत के समय के अनुसार दोपहर ढाई बजे से शुरु होंगे। वहीं मैचों का टॉस दोपहर दो बजे होगा। 


कहां देख पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच?

2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैचों को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी। 

 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची

20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई इंटरनेशलन क्रिकेट एकेडमी, दुबई

21 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान

22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान

23 फरवरी, पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई

24 फरवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान

25 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान

26 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान

27 फरवरी, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान

28 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान

1 मार्च, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान

2 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

4 मार्च, सेमीफ़ाइनल 1, दुबई

5 मार्च, सेमीफ़ाइनल 2, लाहौर, पाकिस्तान

9 मार्च, फाइनल, लाहौर (जब तक भारत क्वालीफाई नहीं कर लेता, यह दुबई में कब खेला जाएगा)

10 मार्च- रिजर्व डे

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़