Bengaluru Stampede: विराट कोहली के खिलाफ दर्ज हुआ केस!शिकायत पर पुलिस ने दिया ये जवाब

Virat kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 7 2025 1:14PM

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 4 जून को हुए भगदड़ हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हुई और दर्जनों लोग घायल हैं। इस मामले में अब भारतीय क्रिकेटर और आरसीबी टीम के सदस्य विराट कोहली के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 4 जून को हुए भगदड़ हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हुई और दर्जनों लोग घायल हैं। इस मामले में अब भारतीय क्रिकेटर और आरसीबी टीम के सदस्य विराट कोहली के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है। ये शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता एचएम वेंकटेश ने बेंगलुरु के कंबन पार्क पुलिस स्टेडियम में दर्ज की लेकिन पुलिस ने अभी तक एफाआईआर दर्ज नहीं की है। 

 वेंकटेश ने बेंगलुरु के क्यूबन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि कोहली ने आईपीएल के जरिए जुए को बढ़ावा दिया और इसने लोगों को बड़ी संख्या में एकत्रित होने  के लिए उकसाया, जिससे भगदड़ की स्थिति बनी। वेंकटेश ने कहा कि, आईपीएल कोई खेल नहीं बल्कि जुए का एक रूप है जिसने क्रिकेट को दूषित कर दिया है। विराट कोहली आरसीबी टीम के सबसे प्रमुख चेहरा हैं और वे इस जुए में शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोहली और उनकी टीम को एफआईआर में आरोपी बनाया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्

वहीं एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विराट कोहली के खिलाफ दर्ज शिकायत को मौजूदा केस की जांच के तहत समीक्षा की जाएगी। अभी तक उनके खिलाफ कोई अलग एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। 

इस ममामले में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें आरसीबी के वरिष्ठ अधिकारी निखिल सोसाले और तीन इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े लोग शामिल हैं। इन्हें 6 जून की सुबह क्यूबन पार्क पुलिस और सेंट्रल क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़