22 साल के इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने बनाया महारिकॉर्ड, तोड़ दिया 38 साल पुराना रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका टीम को दिन में तारे दिखा दिए। इस दौरान 22 साल के कूपर कोनोली ने अफ्रीका की पूरी टीम को पवेलियन भेजने का काम किया। कूपर ने 38 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नया इतिहास रच दिया।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने तीसरे वनडे मैच में पहले बल्ले से और फिर गेंद से कमाल करके दिखाया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका टीम को दिन में तारे दिखा दिए। इस दौरान 22 साल के कूपर कोनोली ने अफ्रीका की पूरी टीम को पवेलियन भेजने का काम किया। कूपर ने 38 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नया इतिहास रच दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका को 276 रनों से करारी शिकस्त दी। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 431 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 250 रन जोड़े।
हेड ने 103 गेंद पर 17 चौके और 5 छक्कों की मदद से 142 रन बनाए, जबकि मार्श ने 106 रन की कप्तानी पारी खेली। इसके बाद कैमरन ग्रीन और एलेक्स कैरी ने टीम को और मजबूती दी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 164 रन की नाबाद साझेदारी की। ग्रीन ने केवल 55 गेंद पर 8 छक्कों और 6 चौकों से सजी 118 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं कैरी ने 50 रन का योगदान दिया।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई। महज 24.5 ओवर में 155 रन पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो रहे सिर्फ 22 साल के युवा स्पिनर कूपर कोनोली, जिन्होंने 6 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट झटके।
वहीं इस दौरान कूपर कोनोली ने 38 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया इतिहास रचा। कूपर वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए। उन्होंने क्रेग मैकडरमोट का कीर्तिमान ध्वस्त किया। क्रेग मैकडरमोट ने साल 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में 22 साल और 204 दिन की उम्र में ये कारनामा अपने नाम किया था।
अन्य न्यूज़












