IPL 2025: कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस खिलाड़ी के सिर फोड़ा CSK की हार का ठीकरा

Stephen Fleming
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 21 2025 5:28PM

चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी नाराजगी छिपाई नहीं। पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, हमारा इस सीजन का प्रदर्शन ऐसा ही रहा है, जैसा कि तालिका में हमारी स्थिति दर्शाती है। हम इससे बच नहीं सकते। लेकिन हम बेहतर प्रदर्सन करना चाहते हैं जो हमारी टीम की क्षमता को दर्शाए।

आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी निरंतरता  और उत्कृष्टता से सभी को प्रभावित किया है। पांच  खिताब, कई प्लेऑफ और सबसे बड़ी बात ये कि जिन सीजनों में चेन्नई सुपर किंग्स ने हिस्सा लिया उनमें कभी भी लगातार दो साल तक वे फाइनल में पहुंचने से चूके नहीं। हालांकि, 2025 का सीजन इस ने एक अप्रत्याशित मोड़ लेकर आया, जब सीएसके न केवल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। बल्कि पहली बार पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर पहुंचने का खतरा मंडराने लगा। 

2024 की निराशा 2025 में भी जारी रही। दिल्ली में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीएसकेको मिला 6 विकेट की हार के बाद, मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी नाराजगी छिपाई नहीं। पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, हमारा इस सीजन का प्रदर्शन ऐसा ही रहा है, जैसा कि तालिका में हमारी स्थिति दर्शाती है। हम इससे बच नहीं सकते। लेकिन हम बेहतर प्रदर्सन करना चाहते हैं जो हमारी टीम की क्षमता को दर्शाए। 

प्लेऑफ की दौड़ से दो हफ्ते पहले ही बाहर होने के बाद सीएसके केबाकी मैच केवल औपचारिकता बनकर रह गए। इसके बावजूद, फ्रेंचाइजी ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका देना शुरू किया। फ्लेमिंग ने जोर देकर कहा कि भले ही प्लेऑफ की संभावना खत्म हो गई हो लेकिन टीम का फोकस और मनोबल कम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि, हम निचले स्थान पर रहना पसंद नहीं करते लेकिन ये हमारी प्रेरणा नहीं है। हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और सीजन के अंत में कम से कम एक बेहतरीन प्रदर्शन के साथ खत्म करना चाहते हैं।  

 

सीएसके की इस सीजन की सबसे बड़ी समस्या उनकी बल्लेबाजी रही है। शुरुआती मैचों में पावरप्ले में रन बनाने में नाकामी और पूरे इनिंग में इरादे की कमी ने टीम को मुश्किल में डाला। शुरुआती मैचोंमें पावरप्ले में रन बनाने में नाकामी और पूरे इनिंग में इरादे की कमी ने टीम को मुश्किल में डाला। हाल के मैचों में युवा खिलाड़ियों के शामिल होने से बल्लेबाजी में कुछ तेजी आई, लेकिन फिर भी बल्लेबाजी क्रम में कई खामियां साफ दिखाई देती हैं। आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे युवा खिलाड़ियों ने भविष्य के लिए उम्मीद जगाई है लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों से ज्यादा समर्थन की जरूरत है। 

बल्लेबाजी के अलावा, सीएसके की गेंदबाजी भी इससीजन में अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी। प्रमुख तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना, जो पिछले कुछ सालों में टीम के लिए अहम रहे, इस बार 10 से ज्यादा की इकॉनमी रेट के साथ संघर्ष करते दिखे। उनकी नई गेंदबाजी एक्शन और नियंत्रण में कमी ने उन्हें मुश्किल में डाला। फ्लेमिंग ने हालांकि, पाथिराना की आलोचना करने से परहेज किया और कहा कि, वह उस स्तर पर नहीं हैं जहां हम या वह चाहते हैं। लेकिन वह धीरे-धीरे फॉर्म में लौट रहे हैं। बल्लेबाज अब उन्हें बेहतरीन समझने लगे हैं। इसलिए उन्हें अपनी रणनीति को और मजबूत करना होगा।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़