बूढ़ा हो गया हूं... वैभव सूर्यवंशी के पैर छूने पर एमएस धोनी ने कही दिल की बात- Video

MS Dhoni on vaibhav Suryavanshi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 25 2025 9:39PM

दरअसल, हर्षा भोगले ने उनसे वैभव सूर्यवंशी को लेकर एक सवाल किया। जिसके जवाब में धोनी ने कहा कि निश्चित तौर पर ऐसा लगता है कि बूढ़ा हो गया हूं। इतना ही नहीं उन्होंने सीएसके के साथी खिलाड़ी आंद्रे सिद्धार्थ के साथ की कहानी भी शेयर की। धोनी ने बताया कि उनके साथी आंद्रे टीम बस में उनके साथ बैठते हैं और वह मुझसे 25 साल छोटे हैं।

43 साल की उम्र में भी एमएस धोनी की फिटनेस बेहतरीन है। मैदान पर अक्सर उनकी चुस्ती-फुर्ती हैरान करती है। लेकिन वह खुद को बूढ़ा महसूस करने लगे हैं। गुजरात टाइटंस को हराने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेसन में खुद धोनी ने ये बात स्वीकार की है। दरअसल, हर्षा भोगले ने उनसे वैभव सूर्यवंशी को लेकर एक सवाल किया। जिसके जवाब में धोनी ने कहा कि निश्चित तौर पर ऐसा लगता है कि बूढ़ा हो गया हूं। इतना ही नहीं उन्होंने सीएसके के साथी खिलाड़ी आंद्रे सिद्धार्थ के साथ की कहानी भी शेयर की। धोनी ने बताया कि उनके साथी आंद्रे टीम बस में उनके साथ बैठते हैं और वह मुझसे 25 साल छोटे हैं। 

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आखिरी आईपीएल मैच में गुजरात टाइटंस को 83 रनों से मात दी। मैच के बाद हर्षा भोगले धोनी से बात कर रहे थे। इस दौरान हर्षा भोगले ने सवाल किया कि जब वैभव सूर्यवंशी जैसा युवा खिलाड़ी आकर आपके पैर छूते हैं तो कैसा महसूस होता है? इसके जवाब में धोनी ने कहा कि वास्तव में लगता है बूढ़ा हो गया हूं। 

बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स के साथ मैच के बाद वैभव सूर्यवंशी ने धोनी के पैर छुए थे। जिसका वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। लोगों ने इसके लिए वैभव की तारीफ भी की थी। 

वहीं धोनी ने टीम बस का किस्सा भी शेयर किया। धोनी ने बताया कि उनकी टीम में आंद्रे सिद्धार्थ हैं। मैं बस में सबसे पीछे बैठता हूं। आंद्रे मेरी बगल वाली सीट पर बैठता है। एक दिन बातचीत में मैंने उससे पूछा कि तुम्हारी उम्र क्या है? वह मुझसे 25 साल छोटा है। आगे धोनी ने कहा कि उस दिन मुझे यकीन हुआ कि मैं वास्तव में बूढ़ा हो गया हूं। 

साथ ही अगले साल खेलने के सवाल पर धोनी ने कहा कि ये तय करने के लिए उनके पास अभी काफी समय है। एक सवाल के जवाब में कहा कि मेरे पास फैसला लेने के लिए चार पांच महीने हैं, कोई जल्दबाजी नहीं है। शरीर को फिट रखना जरूरी है। अब रांची जाऊंगा, थोड़ी बाइक राइड्स का आनंद उठाऊंगा। मैं ये नहीं कह रहा कि मैं अब रिटायर हो रहा हूं। और ये भी नहीं कह रहा कि मैं वापस आ रहा हूं। मेरे पास काफी समय है। सोचूंगा और फिर उसके बाद निर्णय लूंगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़