अगर आपको खुद को अच्छा दिखाना है तो... बिना नाम लिए धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल पर साधा निशाना

Dhanashree verma  Yuzvedra chahal
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 8 2025 6:16PM

रिएलिटी शो राइज एंड फॉल में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा ने हिस्सा लिया। वहीं शो काफी ट्रेंड कर रहा है, ऐसा इसलिए भी क्योंकि धनश्री ने इस सो में अपने रिश्ते और इज्जत पर खुलकर बातें की हैं। उन्होंने कहा कि वह तलाक से पहले भी अपने पार्टनर की इज्जत करती थीं और आगे भी करती रहेंगी।

इन दिनों एक नए रिएलिटी शो राइज एंड फॉल की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, इस शो में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा ने हिस्सा लिया। वहीं शो काफी ट्रेंड कर रहा है, ऐसा इसलिए भी क्योंकि धनश्री ने इस सो में अपने रिश्ते और इज्जत पर खुलकर बातें की हैं। उन्होंने कहा कि वह तलाक से पहले भी अपने पार्टनर की इज्जत करती थीं और आगे भी करती रहेंगी। 

नयनदीप रक्षित ने धनश्री से इस दौरान सवाल किया कि, आपने जो इंटरव्यू दिया उससे आप खुश हैं? जिस पर धनश्री बोलीं, नहीं मुझे कुछ टॉपिक्स पर बात नहीं करनी थी। देखो, दो लोग हैं और उनके बीच अगर किसी बात पर झगड़ा हुआ और फिर हमने तय किया कि इसे खत्म करना है तो अपनी बात पर रहो न। सबके हाथ में अपनी इज्जत होती है और शादीशुदा होने के बाद पार्टनर की इज्जत भी आपके हाथ में होती है। 

धनश्री ने आगे कहा कि, चाहती तो मैं भी उसके बारे में बहुत कुछ बोल सकती थी। तुम्हें क्या लगता है मेरे पास बातें नहीं थीं कहने के लिए? लेकिन वो मेरे पति थे। मैंने तब भी उनकी इज्जत की जब मैं शादी के बंधन में बंधी थी और आज भी उनकी इज्जत करती हूं। उन्होंने ये भी जोड़ा, अगर आपको खुद को अच्छा दिखाना है तो अपने काम से दिखाइए। किसी और को नीचा दिखाकर अपनी इमेज सुधारने का कोई मतलब नहीं है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़