IND vs WI: Dhruv Jurel ने पहला शतक जड़कर रचा कीर्तिमान, वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया ये रिकॉर्ड

धुव्र जुरेल ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा है। उन्होंने ये मुकाम 190 गेंद में सेंचुरी पूरी की, इसमें उन्होंने 12 चौके र 2 छक्के लगाए। जुरेल टेस्ट क्रिकेट इतिहास में शतक लगाने वाले कुल 12वें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं ये साल 2025 में भारतीय विकेटकीपरों द्वारा लगाई गई तीसरी सेंचुरी रही।
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज धुव्र जुरेल ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा है। उन्होंने ये मुकाम 190 गेंद में सेंचुरी पूरी की, इसमें उन्होंने 12 चौके र 2 छक्के लगाए। जुरेल टेस्ट क्रिकेट इतिहास में शतक लगाने वाले कुल 12वें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं ये साल 2025 में भारतीय विकेटकीपरों द्वारा लगाई गई तीसरी सेंचुरी रही। उनसे पहले ऋषभ पंत इस साल 2 शतक जड़ चुके हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी टेस्ट डेब्यू सेंचुरी लगाने वाले ध्रुव जुरेल पांचवें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनसे पहले विजय मांजरेकर, फारुख इंजीनियर, अजय रात्रा और ऋद्धिमान साहा ऐसा कर चुके हैं। उनका पहला शतक टेस्ट करियर की 9वीं पारी में आया है और इससे पहले वो सिर्फ एक फिफ्टी लगा पाए थे। इस शतक से पहले जुरेल का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 90 रन का था, जो उन्होंने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे।
ध्रुव जुरेल ने ये शतक पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए लगाया है और उन्हें प्लेइंग इलेवन में इसलिए जगह मिल पाई क्योंकि अभी वह चोटिल हैं। हालांकि, भारतीय टेस्ट टीम में नंबर-3 की जगह अब भी खाली है। क्योंकि साई सुदर्शन लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। इस शतकीय पारी से कहीं न कहीं ध्रुव जुरेल को फायदा होगा।
अन्य न्यूज़












