युजवेंद्र चहल संग तलाक के बाद किस बात पर भड़की धनाश्री वर्मा? पहली बार खुलकर रखी अपनी बात

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा तलाक के बाद भी चर्चा में बने हुए हैं। मार्च में इन दोनों का तलाक हुआ था तब से ही दोनों सुर्खियों में है। चहल-धनश्री के अलग होने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर भी कई तर की कहानियां सामने आई।
टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा तलाक के बाद भी चर्चा में बने हुए हैं। मार्च में इन दोनों का तलाक हुआ था तब से ही दोनों सुर्खियों में है। चहल-धनश्री के अलग होने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर भी कई तर की कहानियां सामने आई।
किसी ने कोरियोग्राफर धनश्री क दोषी ठहराया तो किसी ने चहल पर सवाल उठाए। कोर्ट में तलाक की सुनवाई के दिन चहल की टी-शर्ट भी सुर्खियों में रही जिसपर लिखा था, "Be Your Own Sugar Daddy".
वहीं तलाक के अगले दिन ही धनश्री का नया गाना देखा जी देख मैंने रिलीज हुआ। जिसमें घरेलू हिंसा और बेवफाई की झलक दिखाई गई। फैंस ने इसे उनके टूटे रिश्ते का संकेत माना। अब लगभग पांच महीने बाद धनश्री ने पहली बार अपने तलाक पर खुलकर बात की।
दरअसल, युजवेंद्र चहल ने हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में कहा था कि उनका रिश्ता आखिरी तक सिर्फ फेक रह गया था। इस पर ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे पॉडकास्ट में धनश्री ने जवाब देते हुए कहा कि, एक वजह है कि हम इसे पर्सनल लाइफ कहते हैं। ये प्राइवेट होनी चाहिए। हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। सिर्फ इसलिए कि मैं नहीं बोल रही, किसी को ये अधिकार नहीं मिल जाता कि वह इसका फायदा उठाए। मेरे पास भी अपनी कहानी है लेकिन क्या मुझे उसमें उलझना है? नहीं, अभी मेरा ध्यान खुद को ठीक करने पर है।
धनश्री ने साथ ही तलाक के बाद उन्हें मिले निगेटिव कमेंट्स पर कहा कि, लोगों को समझना होगा कि हमेशा महिला को लेबल करना गलत है। जब आपको कुछ पता नहीं तो आप कैसे किसी महिला पर इल्जाम लगा सकते हैं? लोग तो तब भी बातें करते थे जब मैं किसी से जुड़ी नहीं थी, मेरी शादी से पहले भी। उन्हें मेरी डांस की एनर्जी से दिक्कत थी।
धनश्री ने आगे कहा कि, मैं हमेशा सोचती थी कि क्या मुझे तलाक के बाद काम मिलेगा? क्या लोग मुझे स्वीकार करेंगे? लेकिन आज मैं खुद को खुश और भाग्यशाली मानती हूं कि इस इंडस्ट्री ने मुझे जज नहीं किया। मुझे लगातार काम मिल रहा है और मेरे टैलेंट की सराहना की जा रही है। हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मेरे साथ काम करने के लिए उत्साहित है। ये इंडस्ट्री सच में बहुत अच्छी है।
अन्य न्यूज़












