- |
- |
इंग्लैंड महिला टीम ने T20 सीरीज पर किया कब्जा, न्यूजीलैंड को 6 विकेट से दी मात
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 5, 2021 14:42
- Like

इंग्लैंड की महिला टीम ने न्यूजीलैंड से टी20 श्रृंखला जीती।इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज फ्रेया डेविस ने 23 रन देकर चार जबकि नताली साइवर और सराह ग्लेन ने दो-दो विकेट लिये।
वेलिंगटन। फ्रेया डेविस की शानदार गेंदबाजी और टैमी ब्यूमोंट के अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड की महिला टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां मेजबान न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी। न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौ विकेट 123 रन ही बना पायी। उसके केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें एमी सैटरवेट ने सर्वाधिक 49 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज फ्रेया डेविस ने 23 रन देकर चार जबकि नताली साइवर और सराह ग्लेन ने दो-दो विकेट लिये।
A series winning victory! 💪 #NZvENG highlights: https://t.co/qBXmAT2Khv pic.twitter.com/Xi1sZszgLx
— England Cricket (@englandcricket) March 5, 2021
इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला हॉकी टीम की लगातार चौथी हार, जर्मनी दौरा हुआ समाप्त
इंग्लैंड ने 17.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। उसकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर 30 रन था। इसके बाद ब्यूमोंट (53 गेंदों पर 63 रन) और कप्तान हीथर नाइट (39 गेंदों पर 39 रन) ने तीसरे विकेट के लिये 83 रन की साझेदारी की जो निर्णायक साबित हुई।

खेल
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज बोल्ट ने बल्लेबाजों से रन बनाने के लिए कहा
अप्रैल 22 1000 views
झरोखे से...
यह लक्षण बताते है कि आपके शरीर में B12 की कमी है, ऐसे करें दूर
अप्रैल 23 1000 views
कोविड-कचरे में कमी ला सकती है आईआईटी मंडी की नयी खोज
अप्रैल 22 1000 views

