उमर गुल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को घेरा, जसप्रीत बुमराह को लेकर BCCI की तारीफ की

Umar Gul and Jasprit Bumrah
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 12 2025 4:00PM

उमर गुल ने भारतीय क्रिकेट टीम के थिंक टैंक की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह जैसी प्रतिभा को संभालने के तरीके की बीसीसीआई की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने इस बारे में भी बात की कि, पाकिस्तान क्रिकेट संस्कृति ऐसी रोटेशन नीति क्यों नहीं अपनाती, जैसा भारत करता है।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल ने भारतीय क्रिकेट टीम के थिंक टैंक की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह जैसी प्रतिभा को संभालने के तरीके की बीसीसीआई की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने इस बारे में भी बात की कि, पाकिस्तान क्रिकेट संस्कृति ऐसी रोटेशन नीति क्यों नहीं अपनाती, जैसा भारत करता है। 

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मुकाबले से पहले गुल से भारत की रोटेशन नीति और बुमराह के करियर की क्षमता को अधिकतम करने के लिए कैसे संभाला गया, इस बारे में पूछा गया। गुल से खासतौर पर कार्यभार प्रबंधन के बारे में पूछा गया और ये भी कि, कैसे कभी-कभी जब खिलाड़ी खासकर गेंदबाज चोटिल हो जाते हैं तो उनकी पेस कुछ किलोमीटर कम रह जाती है लेकिन बुमराह फिर भी पहले जैसी गति बनाए रखने में कामयाब रहे। 

इस पर गुल ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट क व्यवस्था ऐसी है कि इससे स्थापित खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना पैदा होती है, जिसके कारण उन्हें पूरी तरह से फिट न होने पर भी मैच खेलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। 

उमर गुल ने पीटीवी के एक टॉक शो गेम ऑन है में कहा कि, दुर्भाग्य से हमारी व्यवस्था में हमारी संस्कृति में समस्या ये है कि जब हम खेलते थे, तो कोई भी सीनियर खिलाड़ी हिचकिचाता था। अगर वह 70-80 प्रतिशत भी फिट होता तो वह कहता मैं खेलना चाहता हूं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि अगर कोई दूसरा खिलाड़ी आता है और अच्छा प्रदर्शन करता है तो रोटेशन नीति हमारी संस्कृति में नहीं है। 

उमर गुल ने आगे कहा कि, हम केवल प्रदर्शन देखते हैं। नए खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए उसे टीम में लाएं और उसे खेलने दें। इसलिए मुझे लगता है कि ये विश्वास विकसित होना चाहिए और रोटेशन नीति होनी चाहिए। आपकी प्राथमिकता सीनियर खिलाड़ी होना चाहिए, जब वह फिट हो जाए तो आपको उसे खिलाना चाहिए। 

उमर गुल ने भारतीय प्रणाली की तारीफ भी की। भारतीय प्रणाली अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों को मुश्किल चोटों से निपटने के लिए सुव्यवस्थित है। उमर गुल ने कहा कि, खिलाड़ियों की भी जिम्मेदारी होती है प्रबंधन की भी यहां तक कि आपके ट्रेनर और आपके मेडिकल स्टाफ की भी। दोनों पक्षों की जिम्मेदारी होती है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़