मोहसिन की गैरमौजूदगी बड़ा झटका: Flower

Flower
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

फ्लावर ने कहा कि बायें हाथ का यह गेंदबाज अगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में वापसी करने में सफल रहा तो यह टीम के लिए ‘बोनस’ की तरह होगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने मोहसिन खान के चोटिल होने को टीम के लिए बड़ा झटका करार देते हुए गुरुवार को कहा कि उन्होंने ‘इस युवा तेज गेंदबाज को चयन विकल्प से बाहर कर दिया है। फ्लावर ने कहा कि बायें हाथ का यह गेंदबाज अगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में वापसी करने में सफल रहा तो यह टीम के लिए ‘बोनस’ की तरह होगा। मोहसिन ने पिछले साल आईपीएल के पहले सत्र में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। वह कंधे की चोट के कारण 2023 सत्र के अधिकांश मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

फ्लावर ने कहा, ‘‘ उसके नहीं होने से झटका लगा है, इसमें कोई शक नहीं है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह टूर्नामेंट के आखिरी मैचों में वापसी कर सकता है।’’ जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान को हालांकि संदेह है कि वह पूरे सत्र लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘  मैंने काफी हद तक उसे चयन विकल्प के रूप में खारिज कर दिया था, और अगर वह टूर्नामेंट के दौरान फिट हो जाता है, तो मैं इसे एक बोनस के रूप में देखता हूं। लेकिन मैं निश्चित रूप से इसकी उम्मीद नहीं कर रहा हूं।’’

फ्लावर से जब पूछा गया कि क्या मोहसिन की गैरमौजूदगी से टीम आखिरी ओवर की गेंदबाजी के मामले में कमजोर होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ यह जल्द ही पता चलेगा कि क्या हम आखिरी ओवरों या बीच के ओवरों में कमजोर है। मुझे हालांकि ऐसा नहीं लगता  है। हमारा दूसरो की सोच के बारे में ज्यादा चिंता करना नहीं है, हमारा काम मैदान पर अच्छा खेलना है।’’

जिम्बाब्वे के इस पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि टीम का पहला लक्ष्य टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करना है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य स्पष्ट रूप से इस प्रतियोगिता को जीतना है। मुझे लगता है कि उस दिशा में पहला बड़ा कदम प्लेऑफ में पहुंचना है। हम इसकी शुरुआत रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के मैच में अच्छा प्रदर्शन कर करना चाहते है। उन्होंने कहा, ‘‘हम पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे है और इसे लेकर काफी रोमांचित है। हमारा पहला लक्ष्य शुरुआती मुकाबले में अच्छा करना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़