भारत को चेतावनी मिलने के बाद भी गौतम गंभीर ने नहीं की फाइन की परवाह, ले लिया था ये फैसला

Gautam Gambhir
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 9 2025 1:33PM

जब भारतीय टीम ओवल में पांचवें दिन की सुबह जाती की रणनीति बना रही थी तब मैच रेफरी जेफ क्रो ने संदेश भिजवाया कि भारतीय टीम निर्धारित समय से 6 ओवर पीछे है। अगर ये ओवर रेट नहीं सुधरा तो आपके चार अंक कटेंगे। या तो आपको इंग्लैंड को ऑलआउट करना होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इसके बाद 5 मैचों  की टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-2 से ड्रॉ कराई। आखिरी दिन मेजबानों को जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी। वहीं भारत जीत से महज 4 विकेट दूर था। मोहम्मद सिराज की कातिलाना गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड नहीं टिक पाया और टीम इंडिया ने 6 रनों से ये मैच जीत गया। भारत को इस जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में फायदा हुआ। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर टीम इंडया ये मैच हार जीता है तो उन्हें WTC पॉइंट्स टेबल में दोहरा झटका लग सकता है। 

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया अगर ये मैच हारती तो उन पर स्लो ओवल रेट के चलते 4 पॉइंट्स का फाइनल भी लग सकता था। 

सूत्र ने कहा कि जब भारतीय टीम ओवल में पांचवें दिन की सुबह जाती की रणनीति बना रही थी तब मैच रेफरी जेफ क्रो ने संदेश भिजवाया कि भारतीय टीम निर्धारित समय से 6 ओवर पीछे है। अगर ये ओवर रेट नहीं सुधरा तो आपके चार अंक कटेंगे। या तो आपको इंग्लैंड को ऑलआउट करना होगा। यदि भारतीय टीम इंग्लैंड को ऑलआउट नहीं कर पाई, तो भारत के चार डब्ल्यूटीसी अंक कट जाएंगे। 

इस चेतावनी के बाद ड्रेसिंग रूम में कप्तान शुभमन गिल, मुख्य कोच गौतम गंभीर और सहायक कोच सितांशु कोटक सहित कुछ लोगों के बीच एक अहम रणनीतिक बैठक हुई। इस बैठक में एक सदस्य ने कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा की चार गेंद होने के बाद ओवर रेट को सुधारने के लिए दोनों छोर से स्पिनरों रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को लगा देते हैं। इस रणनीति से भारत ओवर रेट सुधार सकता था लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन तेज गेंदबाजों की अनुपस्थिति में तेजी से रन बनाकर मैच पलट देते।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़