Happy Birthaday Sunil Gavaskar: 76 बरस के हुए सुनील गावस्कर, एक नजर डालें इन बड़े रिकॉर्ड्स पर

Sunil gavaskar
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 10 2025 6:43PM

लिटल मास्टर सुनील गावस्कर 10 जुलाई को 76 बरस के हो गए हैं। सुनील गावस्कर अपने दौर के हर बड़े बल्लेबाजी रिकॉर्ड को अपने नाम किया। उस दौर में जब हेलमेट नहीं थे, इतनी सुरक्षा नहीं थी और एक से एक खतरनाक गेंदबाज थे। गावस्कर के करियर में एक से बढ़कर एक उपलब्धियों जुड़ी हैं।

 क्रिकेट इतिहास के महानत्तम बल्लेबाजों में से एक भारत के दिग्गज लिटल मास्टर सुनील गावस्कर 10 जुलाई को 76 बरस के हो गए हैं। सुनील गावस्कर अपने दौर के हर बड़े बल्लेबाजी रिकॉर्ड को अपने नाम किया। उस दौर में जब हेलमेट नहीं थे, इतनी सुरक्षा नहीं थी और एक से एक खतरनाक गेंदबाज थे। गावस्कर के करियर में एक से बढ़कर एक उपलब्धियों जुड़ी हैं।

डेब्यू में सबसे ज्यादा रन

सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1970-71 की सीरीज से डेब्यू किया था। वह 5 टेस्ट मैच की सीरीज के सभी मैच नहीं खेले थे, उसके बाद भी उन्होंने डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गावस्कर ने अपने डेब्यू सीरीज में 4 टेस्ट खेले थे। इसमें उन्होंने 154.8 की औसत से 774 रन ठोके थे। सीरीज के दौरान उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक बनाए थे और उनका सर्वोच्च स्कोर था 220 रन। गावस्कर का ये रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक किसी भी बल्लेबाज ने अपने डेब्यू सीरीज में 774 से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। 


सबसे तेज 5000 टेस्ट रन 

सुनील गावस्कर का एक और रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा है। ये रिकॉर्ड है सबसे तेज 5000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय का। उन्होंने 5000 रन तक पहुंचने के लिए 56 टेस्ट की 95 पारियां खेली। वह क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। 

10000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज

सुनील गावस्कर के कद का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह टेस्ट में 10 हजार रन केमील के पत्थर को छूने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ इस उपलब्धि को हासिल किया था। सबसे ज्यादा टेस्ट रन का उनका रिकॉर्ड लंबे समय तक बना रहा। इस रिकॉर्ड को सचिन तेंदुलकर ने तोड़ा और उसके बाद तो कई बल्लेबाजों ने 10 हजार रन का आंकड़ा पार किया।  

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 टेस्ट शतक जड़े हैं आज तक किसी अन्य बल्लेबाज ने उसके खिलाफ इतने ज्यादा शतक नहीं जड़े हैं। ये किसी एक टीम के खिलाफ किसी बल्लेबाज की तरफ से लगाए गए शतकों का दूसरा सबसे आंकड़ा है। सर डॉन ब्रेडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 शतक जड़े थे। 

लंबे समय तक बना रहा सबसे ज्यादा टेस्ट शतक 

सुनील गावस्कर टेस्ट इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज थे जिसने 33 से ज्यादा शतक जड़े। उन्होंने 125 टेस्ट में 10122 रन बनाए जिसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक शामिल थे। सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों का उनका रिकॉर्ड लंबे वक्त तक बना रहा। अब तो भारत और दूसरे देशों के कई बल्लेबाज शामिल हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़