सिर्फ MS Dhoni के फैंस असली... IPL 2025 के बीच हरभजन सिंह ने दिया ऐसा बयान मच गया बवाल

Harbhajan Singh MS Dhoni
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 18 2025 5:28PM

हरभजन सिंह ने अपने नए बयान से सनसनी मचा दी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ एमएस धोनी के फैंस ही असली हैं जबकि अन्य क्रिकेटरों ने फैन पैसे से खरीदे हैं। दरअसल, उन्होंने ये बयान 17 मई को दिया था जब बारिश के कारण आरसीबी और केकेआर का मैच रद्द हो गया था।

भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने नए बयान से सनसनी मचा दी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ एमएस धोनी के फैंस ही असली हैं जबकि अन्य क्रिकेटरों ने फैन पैसे से खरीदे हैं। दरअसल, उन्होंने ये बयान 17 मई को दिया था जब बारिश के कारण आरसीबी और केकेआर का मैच रद्द हो गया था। वहीं हरभजन का ये बयान ऐसे समय में आया जब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि धोनी ने अपने भविष्य को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स को जानकारी दी है कि उनका आईपीएल 2025 के बाद रिटायर होने का कोई मन नहीं है। 

कमेंट्री करते समय हरभजन सिं ने एमएस धोनी से आग्रह किया कि उन्हें जब तक खेलना चाहिए जब तक उनका मन करे। उनके बयान से लोग तरह-तरह की बातें बनाने लगे हैं। वहीं कुछ का मानना है कि हरभजन ने ये विराट कोहली और रोहित शर्मा पर तंज कसते हुए कहा है। 

कमेंट्री के दौरान हरभजन सिंह ने कहा है कि, कितना बचा हुआ है और जब तक दम है खेलो भाई। मेरी टीम होती तो मैं शायद कुछ और फैसला लेता। सीधी सी बात है कि फैंस तो चाहेंगे क्योंकि मुझे लगता है कि सबसे ज्यादा फैन अगर असली वाले हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स के ही हैं। बाकी तो ये बने बनाए हैं जो सोशल मीडिया पर आजकरल तो पेड ही चलता है। हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, सीएसके और धोनी वाले जो फैन हैं वो असली हैं इनके फैन हैं वो वाकई में फैन हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़